शूटबूट और चेहरे पर मास्क, बिहार में लड़की पर युवती अटैक के बाद CCTV में भागता दिखा संदिग्ध
- बता दें कि तेजाब फेंके जाने के बाद युवती की आंखों और गले में गहरे जख्म हैं। युवती के पिता ने बताया कि शनिवार की रात दो बजे उनकी पुत्री ने जोर-जोर से आवाज दी। कहा उसके चेहरे और शरीर में तेज जलन हो रही है।

बिहार के बेगूसराय जिले में बखरी नगर परिषद इलाके में घर में सोई एक युवती पर एसिड फेंकने के मामले में पुलिसिया तफ्तीश तेज हो गई है। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध को देखा गया है। प्रशासन द्वारा अज्ञात युवक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सीडीआर और मुखबिरों का सहारा लिया जा रहा है। साथ ही, सोशल साइट के माध्यम से भी इनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने अपने सोर्स को एक्टिव कर दिया है।
घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीओ सन्नी कुमार सौरव, एसडीपीओ कुंदन कुमार ने पीड़ित के परिजनो से मुलाकात किया। पुलिस ने जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया है। इधर, घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरा में एक शूटबूट पहने तथा चेहरा पर मास्क लगाए हुए युवक को मक्खाचक मोहल्ला के तरफ भागते हुए देखा जा रहा था जिसे स्थानीय पुलिस ने अपने पास सुरक्षित रख लिया है।
घटना पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया
नगर परिषद इलाके में हुई घटना पर नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बिहार की बदहाल विधि व्यवस्था एवं अचेत सरकार के कारण अब आम बिहारी का घर में रहना मुश्किल होता जा रहा है।
सरकार अपनी ख्याली दुनिया में खोई हुई है। भाजपा को बस आने वाले चुनाव दिख रहे हैं और खामियाजा भुगत रही है मासूम जनता। भाजपा नेता तक की बेटी पर एसिड अटैक हो रहा है और सत्ता के भूखे लोग अपराध पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं, आम जनता की तो बात ही क्या करें? इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए हम सरकार से मांग करते हैं कि पीड़ित को त्वरित इंसाफ मिले।
युवती के आंख और गले में गहरे जख्म
बता दें कि तेजाब फेंके जाने के बाद युवती की आंखों और गले में गहरे जख्म हैं। वारदात की जानकारी पर एसपी मनीष कुमार ने जायजा लिया और दोषियों को चिह्नित करते हुए गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। युवती के पिता ने बताया कि शनिवार की रात दो बजे उनकी पुत्री ने जोर-जोर से आवाज दी। कहा उसके चेहरे और शरीर में तेज जलन हो रही है। परिवार के सदस्य उसके पास गए। जलन शांत नहीं होने पर चेहरा धुलवाया तो कुछ अलग पदार्थ नजर आया।
एसिड की भी गंध आ रही थी। इसके बाद बेटी को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में ले गए और घटना की जानकारी थाने को दी। घर के पास की चहारदीवारी को छलांग लगाकर असामाजिक तत्वों ने खिड़की से एसिड फेंका है। घटना में वह पूरी तरह से झुलस गई है।
बेगूसराय पुलिस ने बताया गया है कि घर में लड़की सोई हुई थी। अचानक किसी अज्ञात ने खिड़की से एसिड जैसा तरल पदार्थ शरीर पर फेंक दिया गया है जिससे दाहिने तरफ चेहरे एवं बाएं हाथ में जलन होने लगी है।