acid attack on daughter of bjp leader in bihar begusarai बिहार में घर में घुस BJP नेता की बेटी पर एसिड अटैक, हड़कंप, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़acid attack on daughter of bjp leader in bihar begusarai

बिहार में घर में घुस BJP नेता की बेटी पर एसिड अटैक, हड़कंप

  • मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि लड़की के पिता का नाम संजय सिंह राठौड़ है। वो बीजेपी से जुड़े हुए हैं और यह भी कहा जा रहा है कि वो बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रहे हैं। उनकी 24 साल की बेटी के चेहरे और बांह पर रात करीब 2 बजे एसिड से हमला किया गया है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, बेगूसरायSun, 6 April 2025 01:04 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में घर में घुस BJP नेता की बेटी पर एसिड अटैक, हड़कंप

बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों ने सबको दहला दिया है। वारदात बेगूसराय जिले की है। एसिड हमले में झुलसी लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस खौफनाक वारदात के बाद से इलाके में हड़कंप है। घटना बखरी नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 की बताई जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि जिस लड़की पर एसिड फेंका गया है वो यहां के स्थानीय बीजेपी नेता की बेटी हैं। एसिड से किए गए हमले में लड़की बुरी तरह से झुलस गई हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार की रात लड़की अपने घर में सो रही थी उसी वक्त अपराधियों ने घर में घुसकर उसपर तेजाब फेंक दिया। तेजाब फेंके जाने के बाद लड़की चीखने लगी।

मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि घर की खिड़की से लड़की पर तेजाब फेंका गया है। अज्ञात अपराधियों की इस करतूत से इलाके में दहशत का माहौल है। बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने इस पूरे मामले में पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। लड़की के परिजनों ने बताया कि अचानक नींद से जगी लड़की ने चेहरे पर जलन होने की बात कही।

ये भी पढ़ें:पापा के सीने पर बैठ गई मां, चाकू दिखा जबरन जहर पिलाया; बिहार में कांड
ये भी पढ़ें:बिहार में महिला से हैवानियत, मांग से सिंदूर धोकर ससुराल से निकाला; मायके में रेप

लड़की ने बताया कि उन्हें अंदेशा हुआ कि किसी ने उनपर एसिड फेंका है। परिजनों के मुताबिक, जांच के दौरान बिस्तर पर एसिड के अंश मिले। बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह दुखद घटना है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। बता दें कि वारदात को अंजाम देने के बाद से अपराधी फरार बताए जा रहे हैं। 

मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि लड़की के पिता का नाम संजय सिंह राठौड़ है। वो बीजेपी से जुड़े हुए हैं और यह भी कहा जा रहा है कि वो बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रहे हैं। उनकी 24 साल की बेटी के चेहरे और बांह पर रात करीब 2 बजे एसिड से हमला किया गया है। रात में ही संजय सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

ये भी पढ़ें:बिहार में मजार से 500 मीटर दूर मिला महिला का कंकाल, कपड़े तक सड़ गए थे; हड़कंप
ये भी पढ़ें:क्लास रूम का दरवाजा बंद कर छेड़ने लगे, प्राचार्य पर रसोइया का इल्जाम; बवाल