Ara car was stopped he showed his power pressed the accelerator when he was caught he turned out to be a fake daroga गाड़ी रुकवाई तो रौब झाड़ा, दबा दिया एक्सीलेटर; पकड़ा गया तो निकला फर्जी दारोगा, 5 लाख की शराब भी जब्त, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra car was stopped he showed his power pressed the accelerator when he was caught he turned out to be a fake daroga

गाड़ी रुकवाई तो रौब झाड़ा, दबा दिया एक्सीलेटर; पकड़ा गया तो निकला फर्जी दारोगा, 5 लाख की शराब भी जब्त

बक्सर-पटना फोरलेन पर कायमनगर पुल के पास जब छापेमारी टीम की ओर से सफारी कार को रोकने की कोशिश की गई तो फर्जी दारोगा ने गाड़ी रोकने से इनकार कर दिया। साथ ही तेज रफ्तार से गाड़ी लेकर भागने लगा। जांच में आरोपी फर्जी दारोगा निकला।

sandeep हिन्दुस्तान, संवाददाता, आराSat, 8 March 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
गाड़ी रुकवाई तो रौब झाड़ा, दबा दिया एक्सीलेटर; पकड़ा गया तो निकला फर्जी दारोगा, 5 लाख की शराब भी जब्त

आरा जिले में विदेशी शराब की तस्करी करते वर्दीधारी फर्जी दारोगा को उत्पाद विभाग की टीम ने बक्सर-पटना फोरलेन पर कायमनगर के समीप वाहन जांच के दौरान शनिवार को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आरा उत्पाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूछताछ के बाद उसे शाम में जेल भेज दिया गया। छापेमारी टीम का नेतृत्व सहायक उत्पाद आयुक्त रजनीश ने किया। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। जब्त लग्जरी कार से पांच लाख रुपए की विभिन्न ब्रांडों की विदेशी शराब जब्त की गई है। शराब की यह खेप यूपी के बलिया से पटना लेकर जा रहा था। इस मामले में सहायक उत्पाद आयुक्त को गुप्त सूचना मिली कि फर्जी दारोगा की वर्दी पहनकर एक शराब तस्कर लग्जरी कार से शराब की बड़ी खेप लेकर जा रहा है।

सूचना के आधार पर सहायक उत्पाद आयुक्त ने टीम को छापेमारी करने का आदेश जारी किया। इस आलोक में टीम ने अपना जाल बिछाया और वाहनों की जांच शुरू कर दी। जैसे ही लग्जरी कार की जांच शुरू हुई, तो पहले फर्जी दारोगा ने अपना धौंस जमाना शुरू कर दिया। परिचय पत्र की मांग करने पर तुरंत अपना परिचय पत्र दिखा दिया। इसके बाद टीम की ओर से वाहन की जांच शुरू की गई। इस दौरान अलग-अलग ब्रांडों की भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई। साथ ही मौके से फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर आरा उत्पाद थाने लाया गया, जहां मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और उसे जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें:बिहार में फेक IPS के बाद अब फर्जी दारोगा,धौंस जमा पैसे ऐंठने और धमकाने में माहिर
ये भी पढ़ें:पटना में फर्जी दारोगा गिरफ्तार, पुलिस अफसरों से नजदीकी का उठा रहा था फायदा

बक्सर-पटना फोरलेन पर कायमनगर पुल के पास जब छापेमारी टीम की ओर से सफारी कार को रोकने की कोशिश की गई तो फर्जी दारोगा ने गाड़ी रोकने से इनकार कर दिया। साथ ही तेज रफ्तार से गाड़ी लेकर भागने लगा। इस कारण संतुलन बिगड़ गया और कुछ ही दूरी पर कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई और रुक गई। इसके बाद टीम ने उसे पकड़ लिया। छापेमारी दल में अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे, सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार के साथ सैप बल के जवान और होमगार्ड के जवान शामिल थे।

ये भी पढ़ें:बिहार में फर्जी IPS के बाद नकली IAS, रिसॉर्ट में VIP सुविधा की कर रहा था डिमांड

होली को देखते हुए मद्य निषेध विभाग की चल रहा विशेष अभियान डीएम तनय सुल्तानिया के आदेश पर होली पर्व को देखते हुए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की ओर से जिले में लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। नेतृत्व स्वयं सहायक उत्पाद आयुक्त रजनीश कर रहे हैं। इसके पहले 45 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप जब्त की गई थी, जो पंजाब से मुजफ्फरपुर जा रही थी। इससे पूर्व में भी अलग-अलग जगहों से पांच लाख रुपए की विदेशी शराब जब्त की गई थी। टीम की ओर से लगातार कार्रवाई से शराब के तस्करों में खलबली मच गई है।