Fake inspector arrested for extortion in Patna, had relation with police officers पटना में वसूली कर रहा फर्जी दारोगा गिरफ्तार, पुलिस अफसरों से नजदीकी का उठा रहा था फायदा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsFake inspector arrested for extortion in Patna, had relation with police officers

पटना में वसूली कर रहा फर्जी दारोगा गिरफ्तार, पुलिस अफसरों से नजदीकी का उठा रहा था फायदा

अरविंद कुमार पासवान वर्दी की धौंस दिखाकर इलाके के दुकानदार और ठेला वालों से उगाही करता था। यही नहीं वह कभी लोगों से मोबाइल बेचने तो कभी अपनी बाइक बेचने के नाम पर हजारों रुपये ले लेता था। लेकिन सामान नहीं देता था।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाMon, 28 Oct 2024 09:45 AM
share Share
Follow Us on
पटना में वसूली कर रहा फर्जी दारोगा गिरफ्तार, पुलिस अफसरों से नजदीकी का उठा रहा था फायदा

बिहार की राजधानी पटना में रामकृष्णा नगर पुलिस ने लोगों से उगाही करने वाले एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है। वह खुद को एजी कार्यालय में तैनात बताता था। आरोपित पुलिस की धौंस जमा इलाके के दुकानदार व अन्य लोगों से हजारों रुपये ले चुका है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर रविवार की शाम पुलिस ने फर्जी दारोगा को उसके किराए के मकान से दबोचा। आरोपित का नाम अरविंद कुमार पासवान उर्फ विपुल पासवान है। वह अपना मूल निवास कभी दरभंगा तो कभी सिवान बता रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सदर डीएसपी टू सत्यकाम ने बताया कि जांच में स्पष्ट हो गया है कि गिरफ्तार व्यक्ति दारोगा नहीं है। उसके द्वारा बताई जा रही अन्य जानकारी का सत्यापन किया जा रहा है। फर्जी दारोगा बीते छह महीने से रामकृष्णा नगर के सोरंगपुर में दुर्गा यादव के मकान में रह रहा था। मकान लेते समय उसने मालिक को खुद की तैनाती वीरचंद पटेल मार्ग स्थित एजी कार्यालय में बताई थी। वह पुलिस की वर्दी में पूरी ठसक के साथ निकलता था और शाम को घर लौट आता था।

ये भी पढ़ें:फर्जी दारोगा बनकर बिहार के लोगों से वसूली, यूपी गैंग के तीन लोग पकड़े गए

खौफ कायम कर रखा था

स्थानीय लोगों ने बताया कि अरविंद कुमार पासवान वर्दी की धौंस दिखाकर इलाके के दुकानदार और ठेला वालों से उगाही करता था। यही नहीं वह कभी लोगों से मोबाइल बेचने तो कभी अपनी बाइक बेचने के नाम पर हजारों रुपये ले लेता था। लेकिन सामान नहीं देता था। बावजूद इसके पीड़ित उसके खौफ से कुछ नहीं बोलते थे। उसकी हरकतों से लोग परेशान हो गए थे।

ये भी पढ़ें:फर्जी पुलिसवाला बन अपहरण और फिरौती का खेल, भीड़ ने एक आरोपी को पीटा

पुलिसकर्मी आते थे आरोपित के कमरे पर

आरोप है कि थाने के कई अधिकारी और पुलिसकर्मी अक्सर आरोपित के कमरे पर आते रहते थे। पुलिस कर्मियों के साथ नजदीकी के कारण किसी को उसपर शक नहीं होता था। इसी बीच हरकतों से त्रस्त लोगों ने अरविंद की शिकायत रामकृष्णा नगर थाना में की थी। रामकृष्णा नगर थाने की पुलिस रविवार को पूछताछ के लिए बाइक पर बिठा थाने ला रहे थे। इसी दौरान आरोपित ने भागने की कोशिश भी की। बाद में स्थानीय लोगो ने उसे दबोच पुलिस के हवाले कर दिया।

वर्दी पर नेम प्लेट भी

आरोपित के वर्दी पर स्टार सहित नेम प्लेट भी मिला है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि उसने कितने लोगो को अपना शिकार बनाया है। उसके साथ और किन लोगों की संलिप्तता है, इस दिशा में भी छानबीन की जा रही है।