जीरो माइल के पास एक्सिस बैंक की शाखा खुली
आरा के धोबीघाट स्थित हरि विष्णु पैलेस में एक्सिस बैंक की तीसरी शाखा का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि सत्येंद्र नारायण सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर बैंक के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। नई शाखा...

आरा। शहर के धोबीघाट (जीरो माइल) के समीप हरि विष्णु पैलेस में एक्सिस बैंक की शाखा का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह ने फीता काटकर उत्सवी माहौल में शाखा का उद्घाटन किया। मौके पर एक्सिस बैंक के क्लस्टर हेड भगवती कुमार, सर्कल नोडल ऑफिसर अभय कुमार, ऑपरेशन हेड प्रिय रंजन, कतीरा शाखा के प्रबंधक अशर काजी, जेल रोड शाखा प्रबंधक रितेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे। क्लस्टर हेड भगवती कुमार ने बताया कि आरा में तीसरी शाखा के खुलने से ग्राहकों को बहुत सहूलियत होगी। कहा कि आरा कलस्टर का यह 15वीं और पूरे बिहार की 150वीं शाखा है। जमीनी स्तर पर गांव-शहर के हर मोहल्ले तक ग्राहकों को जोड़ने का लक्ष्य है। शाखा की प्रियंका शानु, अपर्णा, सचिन तिवारी, सुमेर आलम समेत कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।