Controversy Over Drain Construction on University Land for Medical College in Ara नाला निर्माण पर डीएम से संज्ञान लेने को लिखा पत्र, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsControversy Over Drain Construction on University Land for Medical College in Ara

नाला निर्माण पर डीएम से संज्ञान लेने को लिखा पत्र

आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के जीरो माइल स्थित न्यू कैंपस की जमीन पर मेडिकल कॉलेज का हो रहे निर्माण के मद्देनजर विवि की जमीन पर नाला निर्माण कराये जाने पर

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 18 April 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
नाला निर्माण पर डीएम से संज्ञान लेने को लिखा पत्र

आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के जीरो माइल स्थित न्यू कैंपस की जमीन पर मेडिकल कॉलेज का हो रहे निर्माण के मद्देनजर विवि की जमीन पर नाला निर्माण कराये जाने पर पूर्व सीनेटर अजय कुमार तिवारी मुनमुन ने डीएम को पत्र लिखा है। मुनमुन ने कहा है कि विवि की कुल जमीन में से 25 एकड़ जमीन मेडिकल कॉलेज को दी गई है। मेडिकल कॉलेज ने पहले तो विवि की शेष जमीन में रोड बनाने का कार्य शुरू किया, अब नाला निर्माण कराया जा रहा है। हालांकि विवि प्रशासन ने नाला निर्माण पर आपत्ति जताते हुए रोक लगा दी है। उन्होंने डीएम से इस मामले को गंभीरता से लेने की मांग की है। कहा कि जब मेडिकल कॉलेज को 25 एकड़ जमीन राज्य सरकार के कहने पर दे दी गई है, तो फिर मेडिकल कॉलेज विवि की जमीन पर रोड और नाला का निर्माण किसके आदेश से अतिक्रमण कर रहा है? विश्वविद्यालय से प्रतिवर्ष एक लाख से अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण होते हैं। इन विद्यार्थियों में नाला निर्माण की सूचना से आक्रोश है। विश्वविद्यालय में बैठे पदाधिकारियों की ओर से भी लिखित रूप में इसकी शिकायत की गई है, लेकिन अब भी स्थिति गंभीर बनी है। विवि की जमीन पर मेडिकल कॉलेज द्वारा रोड और नाला निर्माण का जो अतिक्रमण किया जा रहा है, उस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाए, जिससे विवि के अस्तित्व पर कोई भविष्य में खतरा न उत्पन्न हो। पत्र की प्रतिलिपि कुलाधिपति और मुख्यमंत्री को भी भेजी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।