सेवानिवृत्त शिक्षकों व छात्रों का सम्मान समारोह
चरपोखरी के सेमरांव गांव स्थित सरयू विद्या मंदिर में सेवानिवृत्त शिक्षकों और 10वीं-12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य मो मंसूर आलम ने अतिथियों...

चरपोखरी। प्रखंड के सेमरांव गांव स्थित सरयू विद्या मंदिर में गुरुवार को सेवानिवृत्त शिक्षकों और दसवीं-12वीं की परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने वाले छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य मो मंसूर आलम ने अतिथियों को सम्मानित किया। पूर्व प्रधानाध्यापक रमेश कुमार भगत, सुरेश पाण्डेय, उच्च विद्यालय मुकुंदपुर के प्रधानाध्यापक मंगल कुमार मंगलम सहित कई वक्ताओं ने सेवानिवृत्त संगीत शिक्षक रामपुकार सिंह राधेश्वरी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। पुरस्कृत छात्रों में तनु कुमारी, अशगरी बानो, काजल कुमारी, कविता कुमारी, निशु कुमारी शामिल हैं। मौके पर शिक्षक रितेश कुमार केशरी, संजीव शर्मा, शहबाज फलक, आरिफ अंसारी, विकास, सुधीर, आशुतोष भारद्वाज, संजय, सत्येंद्र, शीला, सुषमा, प्रीति, सेलिना, ओंकार, धर्मेन्द्र मिश्रा, मनीष, शत्रुघ्नन, प्रशांत, अभिषेक, विनोद भारती सहित अन्य भी थे। -------- महादलित बस्तियों में लाभ देने के लिये लगेगा शिविर पीरो। अनुमंडल की 149 महादलित बस्तियों में शिविर का आयोजन कर 22 योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। अनुमंडलीय सलाहकार ने एसडीओ अनिल कुमार ने पीरो, चरपोखरी और तरारी के विकास मित्रों के साथ बैठक की। बैठक में 19 अप्रैल से आयोजित होने वाले शिविर में लिये जाने वाले आवेदन और दिये जाने वाले लाभ पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। पीरो के 30, चरपोखरी के 11 और तरारी के 19 विकास मित्रों के अलावा बीडीओ, सीओ, एमओ मौजूद थे। अनुमंडलीय कल्याण पदाधिकारी शंभू भारद्वाज और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उदय कुमार सानू ने खास तौर पर वंचित महादलित परिवारों का ब्योरा प्रस्तुत किया। पीएम आवास, आधार कार्ड, वोटर आईडी, आयुष्मान कार्ड समेत 22 योजनाओं के लाभ के बारे में प्रत्येक महादलित परिवारों से जानकारी हासिल कर डाटा तैयार किया जायेगा। 24 घंटे के अंदर डाटा एसडीओ को सौंप दिया जाना है और 19 अप्रैल से प्रत्येक महादलित बस्ती में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।