एसबी कॉलेज : सेहत केंद्र के संचालन को लेकर बैठक, होगा कार्यक्रम
आरा। निज प्रतिनिधि, रेड रिबन क्लब और पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया एसबी कॉलेज के सेहत केंद्र

आरा। निज प्रतिनिधि राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार सरकार, बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी, रेड रिबन क्लब और पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में संचालित एसबी कॉलेज के सेहत केंद्र के सफल संचालन को लेकर बैठक हुई। अध्यक्षता प्राचार्या प्रो पूनम कुमारी ने की और संचालन सेहत केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार रंजन ने किया। बता दें कि 14 अप्रैल को बोले आरा मुहिम में एसबी कॉलेज के विद्यार्थियों की समस्याओं पर खबर प्रकाशित हुई थी। विद्यार्थियों ने सेहत केंद्र हमेशा खोले जाने का सुझाव दिया था। इसके बाद कॉलेज के सेहत केंद्र के नोडल अधिकारी ने हमेशा खोले जाने और लगातार कार्यक्रम की बात कही। नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार रंजन ने कहा कि सेहत केंद्र के माध्यम से जल्द ही स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। साथ ही युवा स्वास्थ्य से संबंधित कार्य किया जायेगा। यह शिविर युवाओं लिए लाभप्रद होगा। सहायक प्राध्यापक डॉ उमेश कुमार राय ने कहा कि स्वास्थ्य ही धन है। युवाओं को अपने स्वास्थ्य के लिए हमेशा सजग रहना चाहिए। प्राचार्य ने कहा कि सेहत केंद्र की परिकल्पना अपने आप में अनोखी है। केंद्र पर विद्यार्थियों को एड्स जागरूकता, नशा मुक्ति समेत उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है। जल्द ही विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की काउंसलिंग भी की जायेगी। बैठक में डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ राम नारायण मिश्रा, डॉ बिंकटेश्वर चौधरी, डॉ श्वेता सिंह, डॉ पंकज कुमार, डॉ महताब इमाम, डॉ अशोक कुमार तिवारी, डॉ एसडी सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।