जेपी सेनानी अधिवक्ता कन्हैया के निधन पर शोकसभा
आरा में जेपी स्मारक के पास, जेपी सेनानी अधिवक्ता कन्हैया (मड्डी) के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। वे 1974 के छात्र आन्दोलन के प्रमुख सेनानी थे और आपातकाल में आरा जेल में नजरबंद रहे थे। कैंसर से...

आरा। शहर के जेपी स्मारक के पास रविवार को जेपी सेनानी अधिवक्ता कन्हैया (मड्डी) के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। कन्हैया 1974 के छात्र आन्दोलन के प्रखर सेनानी थे। 1975 के आपातकाल के दौरान पूरे समय तक मीसाबंदी के रूप में वे आरा जेल में नजरबंद रहे थे। बीते करीब 10 माह से वे कैंसर से पीड़ित थे और इलाजरत थे। बीते 14 मई को उनका निधन हो गया था। अध्यक्षता पूर्व विधायक रामाकांत ठाकुर ने की और संचालन संस्थान के महासचिव सुशील कुमार ने किया। शोकसभा में जेपी सेनानी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। संबोधित करने वालों में डॉ नीरज सिंह, सुशील तिवारी व नाथूराम समेत कई वक्ता थे।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में गुलाबचंद प्रसाद, बैजनाथ यादव, बैजनाथ पासवान, अशोक मानव, राजेन्द्र मनियारा, अरूण श्रीवास्तव, राणा प्रताप सिंह, प्रह्लाद सिंह, हाकिम प्रसाद, राजेन्द्र त्यागी, अनिल सिनहा, उमेश सिंह, अरूण प्रसाद, किशुन यादव, विश्वनाथ पांडे, सरदार गुरूचरण सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।