आरा बोले : ब्यूटीशियन का एडवांस कोर्स और पार्लर खोलने के लिए मिले लोन
महंगाई के समय में महिलाएं और युवतियां आत्मनिर्भर बन रही हैं। ब्यूटी पार्लर का चलन बढ़ता जा रहा है, खासकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में। आरा में कई प्रशिक्षण केन्द्र खुल चुके हैं, लेकिन कोर्स महंगा है।
बढ़ती महंगाई के दौर में आज महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में युवतियां भी आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं। यही वजह है कि सरकारी नौकरी के अलावा स्वरोजगार के क्षेत्र में भी महिलाएं और युवतियां आगे आ रही हैं। शहरों के अलावा अब गांवों के चट्टी-बाजारों और घरों में भी आज ब्यूटी पार्लर जैसे स्वरोजगार के साधनों में महिलाओं और युवतियों की रुचि देखी जा रही है। आरा शहर में तो ब्यूटिशियन का कोर्स सिखाने के कई निजी प्रशिक्षण केन्द्र भी खुल चुके हैं। यहां महिलाओं के अलावा युवतियां भी ब्यूटीशियन का कोर्स कर खुद का अपना पार्लर खोलना पसंद कर रही हैं। इसके अलावा कई दूसरे के ब्यूटी पार्लरों में भी काम कर जीवन यापन कर रही हैं। इन्हें ब्यूटीशियन का एडवांस कोर्स का समुचित प्रशिक्षण देने की व्यवस्था हो और पार्लर खोलने को सहजता से लोन मिले तो दूसरी महिलाओं को सजाने-संवारने वाली इन महिलाओं और युवतियों की खुद की जिंदगी भी संवर सकती है।
भोजपुर में वैसे तो हजारों महिलाएं और युवतियां सरकारी नौकरी नहीं मिलने पर निजी कंपनियों में काम कर रही हैं। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में खुद का अपना रोजगार भी खड़ा कर रही हैं। समाज के ताने-बाने से ऊपर उठ युवतियां भी अब किसी पर निर्भर नहीं रहते हुए अपने पैरों पर खड़ा होना चाह रही हैं। शहरों के अलावा अब ग्रामीण इलाकों में भी बड़ी संख्या में लेडीज ब्यूटी पार्लर खोले जाने लगे हैं। आज बदलते समय की मांग को देख हर कोई सुंदर दिखना चाहता है। खासकर शादी-विवाह और अन्य उत्सवों के मौके पर महिलाएं भी ब्यूटी पार्लरों का रुख कर रही हैं। ऐसे में ब्यूटी पार्लर का चलन पहले की तुलना में लगातार बढ़ता जा रहा है। इस कारोबार को शुरू कर कई महिलाएं और युवतियां आत्मनिर्भर बन रही हैं। हालांकि, सरकार और प्रशासन की ओर से ब्यूटीशियन का कोर्स करने वाली महिलाओं और युवतियों को बेहतर प्रशिक्षण और फिर सरकार की ओर से दिया जाने वाला अनुदानित लोन सहजता से मुहैया कराया जाये, तो प्रशिक्षण ले चुकी कई महिलाओं और युवतियों को अपना खुद का ब्यूटी पार्लर खोल स्वरोजगार खड़ा करने में राहत मिलेगी। विवाहित महिलाओं के अलावा युवतियां भी बड़ी संख्या में ब्यूटी पार्लर शुरू करने में रुचि तो दिखा रही हैं, लेकिन उन्हें सरकार की ओर से बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था के अलावा आसानी से लोन नहीं मिल पा रहा है। कुछ जगहों पर एनजीओ की ओर से प्रशिक्षण देने के नाम पर भी खानापूरी की जा रही है, जिससे ब्यूटीशियन बनने का इनका सपना पूरा नहीं हो पा रहा है। आपके अपने प्रिय हिन्दुस्तान अखबार के बोले आरा कार्यक्रम में ब्यूटीशियन का कोर्स कर रही महिलाओं व युवतियों और प्रशिक्षण दे रही प्रशिक्षक वर्षा खान के साथ संवाद के दौरान कई मुख्य समस्याओं और समाधान से अवगत कराया गया। प्रशिक्षक वर्षा खान का कहना है कि महंगाई के जमाने पर ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण बहुत महंगा होता जा रहा है। खासकर आज की मांग के अनुसार एडवांस कोर्स करना मजबूरी बनती जा रही है। एडवांस कोर्स बहुत महंगा होता है। लिहाजा गरीब तबके की महिलाओं और युवतियों को कम खर्च में प्रशिक्षण देना संभव नहीं हो पाता है। फिर भी वे कम खर्च में ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण देकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही हैं। सरकार की ओर से कोई मदद मिले तो इस अभियान को और आगे बढ़ाया जा सकता है। वर्षा खान समय-समय पर आरा में विशेष ट्रेनिंग कैंप भी आयोजित करती हैं और काफी कम खर्च में प्रयास करती हैं कि महिलाओं को ब्यूटीशियन का हुनर सिखाया जा सके। हालांकि, इसके बाद भी महिलाओं और युवतियों को ब्यूटीशियन का बेहतर प्रशिक्षण देने और फिर इन्हें उद्योग विभाग की ओर से चल रही योजना के अनुसार अनुदानित दर पर लोन मिले, तो अपना ब्यूटी पार्लर खोलकर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाएं और युवतियां भी आत्मनिर्भर बन सकती हैं और खुद का जीवन भी संवार सकती हैं।
एनजीओ को प्रशिक्षण देने के लिए मिलती है सरकारी राशि
महिलाओं को ब्यूटीशियन का कोर्स कराने के लिए कई स्वयंसेवी संस्थाएं काम करती हैं। इन्हें प्रति महिला तीन माह के प्रशिक्षण के लिए दस हजार पांच सौ रुपये की राशि दी जाती है। लेकिन, इस तीन महीने में और इतनी कम राशि में कोई भी संस्था ब्यूटीशियन का बेहतर कोर्स नहीं करा सकता है। वहां पर प्रशिक्षण लेने के बाद भी कई महिलाएं और युवतियां निजी प्रशिक्षण केन्द्रों पर दोबारा बेहतर प्रशिक्षण लेने जाती हैं, जहां फिर से अपना खर्च करना पड़ता है। कुछ निजी प्रशिक्षण केन्द्रों को सरकार की ओर से उचित अनुदान देकर प्रशिक्षित कराया जाये तो लाभ मिलेगा।
महंगा कोर्स करने के बाद भी रोजगार शुरू करना संभव नहीं
ब्यूटीशियन का कोर्स महंगा होता जा रहा है। कोर्स पूरा करने के लिए अभी महिलाओं और युवतियों को 30 हजार से डेढ़ लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इतनी राशि खर्च करने के बाद भी प्रशिक्षण पूरा कर कई ब्यूटीशियनों को अपना खुद का रोजगार शुरू करने में समस्या हो रही है। कारण कि इन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है। लोन नहीं मिलने पर अपना ब्यूटी पार्लर खोलने की बजाय किसी दूसरे के पार्लर में काम करना पड़ता है। जहां पर अधिक समय तक मेहनत करने के बाद भी उचित मजदूरी नहीं मिलती है। लेकिन, मजबूरीवश घर के लोगों के दबाव में भी काम करना पड़ता है। प्रशिक्षण लेने में खर्च होने और फिर नहीं कमाने पर घर से दबाव रहता है कि खर्च कर प्रशिक्षण तो लिया पर कमा कर खर्च राशि को कैसे वापस निकाला जाये। ऐसे में सरकार की ओर से सुगम तरीके से लोन मिले तो अपना पार्लर खोल कमाई की जा सकती है।
समस्या :
1. सरकार की ओर बेहतर प्रशिक्षण के लिए केन्द्र नहीं होने पर निजी प्रशिक्षण केन्द्रों का रुख करना पड़ता है।
2. निजी प्रशिक्षण केन्द्रों पर 30 हजार से डेढ़ लाख रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं।
3. सरकार की ओर से प्रशिक्षण केन्द्रों पर बेहतर प्रशिक्षण नहीं मिल पाता है।
4. सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए घोषणाएं कर रही हैं, लेकिन धरातल पर लाभ नहीं मिलता।
5. ब्यूटीशियन का कोर्स करने के बाद अपना पार्लर खोलने के लिए आसानी से लोन नहीं मिलता है।
समाधान :
1. सरकार की ओर से ब्यूटीशियन का बेहतर कोर्स करने के लिए निजी केन्द्रों को अनुदान मिले।
2. ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद प्रमाण पत्र मिले और अनुदानित दर पर आसानी से लोन मिले।
3. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्यूटीशियन का कोर्स करा पार्लर खोलने को लोन मिले।
4. निजी प्रशिक्षण केन्द्रों पर कोर्स का शुल्क अधिक है। सरकार की ओर से एडवांस कोर्स की व्यवस्था हो।
5. पार्लरों में काम करने वाली महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा की व्यवस्था हो।
उभरा दर्द
करीब 20 सालों से ब्यूटीशियन के क्षेत्र में योगदान देते हुए दर्जन भर से अधिक प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने के बाद एक संस्था की हेड स्किन टेक्नीशियन के पद से रिजाइन देकर अपनी बहनों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही हूं। इसमें सरकार का सहयोग मिले तो और बेहतरी संभव है।
वर्षा खान, ब्यूटीशियन ट्रेनर
सरकार की ओर से महिलाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बेहतर योजनाएं लानी चाहिए। ब्यूटीशियन के क्षेत्र में हम महिलाओं के लिए विशेष योजना की जरूरत है, ताकि आत्मनिर्भर बन सकें।
रेश्मा खातून
आज के दौर में ब्यूटीशियन के एडवांस मेकअप की डिमांड बढ़ती जा रही है। संसाधनों के अभाव में आरा में एडवांस कोर्स करना बेहद मुश्किल है। सरकार की ओर से संस्थाओं के माध्यम से एडवांस कोर्स की व्यवस्था होनी चाहिए।
अंकिता कुमारी
महिलाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्यूटीशियन के क्षेत्र में सरकार से सहयोग की जरूरत है। बेहतर प्रशिक्षण की नि:शुल्क व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि प्रशिक्षण लेकर महिलाओं के अलावा युवतियां भी स्वरोजगार शुरू कर सकें।
रीना कुमारी
ग्रामीण इलाके से होने के बावजूद आरा आकर ब्यूटीशियन का कोर्स कर लिया है, लेकिन पैसे के अभाव में अपना पार्लर नहीं खोल पा रही हूं। अनुदानित दर पर सरकार की ओर से लोन मिले तो स्वरोजगार शुरू किया जा सकता है।
नेहा गुप्ता
अपने खर्च पर किसी तरह पैसे जुटा ब्यूटीशियन का कोर्स तो कर ली हूं, लेकिन अब तक अपना ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए सरकार की ओर से अनुदानित दर पर मिलने वाले लोन के लिए भटक रही हूं। आसानी से लोन मिले तो बेहतर होगा।
यादव काजल
आरा शहर में ब्यूटीशियन का कोर्स करने के लिए रोज जगदीशपुर से आती हूं। बेहतर प्रशिक्षण लेने के बाद अपना बेहतर पार्लर खोलने की सोच रही हूं। सरकार की ओर से लोन मिले तो पार्लर खोल स्वरोजगार शुरू किया जा सकता है।
शीला यादव, जगदीशपुर
सरकार की ओर से कुछ संस्थाओं को ब्यूटीशियन का कोर्स कराने के लिए अनुदान दिया जाता है, लेकिन वहां पर कम राशि मिलने के चलते संस्था की ओर से बेहतर प्रशिक्षण नहीं मिल पाता है। इस पर ध्यान देना होगा।
मुस्कान कुमारी
ब्यूटीशियन का एडवांस कोर्स करने के लिए अभी डेढ़ लाख रुपये के करीब खर्च आ रहा है। एडवांस मेकअप की मांग बढ़ती जा रही है। लेकिन, महंगा कोर्स सभी के वश की बात नहीं है। सरकार की ओर से मदद मिलनी चाहिए।
खुशी कुमारी
सरकार की ओर से आरा शहर में ब्यूटीशियन के एडवांस कोर्स की व्यवस्था होनी चाहिए। संस्थाओं के अलावा निजी प्रशिक्षण केन्द्रों को अनुदान देकर भी सरकार महिलाओं और युवतियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलवा सकती है।
सुमन दूबे
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बढ़ावे की जरूरत है। महिलाओं को ब्यूटीशियन के क्षेत्र में सरकार की ओर से प्रोत्साहन की जरूरत है। प्रशिक्षण के नाम पर खानापूरी किये जाने से कोई लाभ मिलने वाला नहीं है।
रूबी देवी
जिले में कई महिलाएं और युवतियां ब्यूटीशियन का कोर्स करने के बाद पूंजी के अभाव में अपना पार्लर नहीं खोल पाती हैं। ऐसे में परिजनों के दबाव में किसी दूसरे के पार्लर में काम करना मजबूरी बन जाती है। वहां पर उचित मजदूरी नहीं मिल पाती है।
करिश्मा कुमारी
शादी-विवाहों जैसे मांगलिक कार्यों में महिलाओं और युवतियों को मेकअप कर सुंदर बनाने वाली हम ब्यूटीशियन सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं। कई बार फोन पर असामाजिक तत्वों की ओर से फोन कर परेशान किया जाता है।
सुषमा कुमारी
जिला उद्योग विभाग से सरकारी योजना के तहत अधिकतर ब्यूटीशियनों को उचित लाभ नहीं दिया जाता है। लोन देने में कई तरह की अड़चनों के चलते महिलाएं और युवतियों को लोन नहीं मिल पाता है। इस बिंदु पर सुधार होना चाहिए।
शादिका असरफी
मेकअप के क्षेत्र में फिलहाल एडवांस कोर्स की मांग बढ़ती जा रही है। लेकिन एडवांस कोर्स काफी महंगा होने के चलते अधिकतर लड़कियों को कोर्स से वंचित होना पड़ रहा है। इसके लिए निजी प्रशिक्षण केन्द्रों को सरकार अनुदान दे।
काजल कुमारी
अपने खर्च से ब्यूटीशियन का कोर्स करने के बाद घर से पार्लर खोलने के लिए पूंजी नहीं मिलने पर स्वरोजगार शुरू नहीं हो पाता है। सरकार की योजनाओं का उचित लाभ नहीं मिल पाता है और दूसरे के पार्लरों में काम करने पर उचित कमाई नहीं होती।
सुनीता कुमारी
महंगाई के दौर में महिलाओं को भी अपने पैरों पर खड़ा होने और कमाने की मजबूरी बनती जा रही है। लेकिन, सरकार की ओर से योजनाओं का संचालन सही तरीके से नहीं होने के चलते अधिकतर महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
कविता सिंह
सुंदर दिखना हर महिला की इच्छा है। इसके लिए पार्लर जाना पड़ता है, लेकिन ब्यूटी प्रोडक्ट महंगे होने के चलते मेकअप का चार्ज भी बढ़ना चाहिए। महंगाई के हिसाब से पार्लर चलाने में मुनाफा नहीं हो पाता है।
अमृता पांडेय, पार्लर संचालिका
ब्यूटी पार्लर के रोजगार को बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से अनुदानित दर पर लोन मुहैया होना चाहिए। पूंजी के अभाव में अधिकतर पार्लरों में एडवांस मेकअप की व्यवस्था नहीं हो पाती है। लोन मिलने पर कारोबार बढ़ेगा।
रिंकू तिवारी, पार्लर संचालिका
ब्यूटी पार्लरों में काम करने वाली महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा का ख्याल पुलिस प्रशासन को रखना चाहिए। पार्लर के कारोबार को बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से भी बढ़ावा मिलना चाहिए। तब महिलाएं आगे बढ़ेंगी।
रश्मि उपाध्याय
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।