Araria Municipal Council Passes Annual Budget for 2025-26 Focusing on Urban Development 277 करोड़ 82 लाख से शहर को बनाया जाएगा साफ-सुथरा और सुंदर, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsAraria Municipal Council Passes Annual Budget for 2025-26 Focusing on Urban Development

277 करोड़ 82 लाख से शहर को बनाया जाएगा साफ-सुथरा और सुंदर

अररिया नगर परिषद का वित्तीय वर्ष वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट हुआ पारित कचरा

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 13 April 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
277 करोड़ 82 लाख से शहर को बनाया जाएगा साफ-सुथरा और सुंदर

अररिया नगर परिषद का वित्तीय वर्ष वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट हुआ पारित कचरा प्रबंधन के लिए जमीन खरीद,मार्केट कंपलेक्स,सामुदायिक भवन, ओल्ड एज होम, वेंडर जोन निर्माण के लिए बजट में राशि का किया गया है प्रावधान

अररिया,निज संवाददाता

अररिया नगर परिषद का वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट शनिवार को सर्वसम्मति से पारित हो गया। 277 करोड़ 82 लाख 38 हजार के भारी भरकम बजट से शहर के विकास का सपना संयोजा गया है। इस वर्ष बजट में कचरा प्रबंधन के लिए जमीन खरीद, मार्केट कंपलेक्स, सामुदायिक भवन, ओल्ड एज होम, वेंडर जोन निर्माण सहित सड़क,नाला निर्माण, साफ सफाई और सौंदयीकरण को बजट में प्राथमिकता दी गई है। नगर परिषद के अशोक सम्राट भवन में मुख्य पार्षद विजय मिश्रा की अध्यक्षता आयोजित विशेष बैठक में बजट को सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में उपमुख्य पार्षद गौतम साह व सभी 29 नगर पार्षद ने वर्त्तमान वित्तीय वर्ष के लिए पेश किए गए बजट को एक स्वर में ध्वनि मत से पारित किया। बजट में मुख्य से शहर में सड़क,नाला,शहर की साफ-सफाई,दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में खर्च होने वाली राशि को रखा गया है।बजट पास होने से शहरवासियों को अब एक नई उम्मीद जगी है कि शहर का चौमुखी विकास होगा और नागरिकों को सुविधा मिलेगी। मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्रा ने कहा कि शहर के विकास के लिए वे सभी नगर पार्षदों से बजट को सर्वसम्मति से पारित किया।शहर के विकास में कोई बाधा उत्पन्न होने नहीं दी जाएगी।मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र ने कहा कि इस वर्ष के बजट में विकास के हर मानकों का ध्यान रखा गया है। खासकर शहरी गरीब और मुलभूत सुविधा को लेकर बजट में विशेष प्रावधान किया गया है। साफ और स्वच्छ शहर हो, गरीबों को आवास मिले और नागरिक सुविधा में वृद्धि हो इसके लिए वे लोग कटिबद्व हैं।हालांकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में बजट पारित करने को लेकर पार्षदों के बीच आपसी गुटबाजी की वजह से छह माह बाद बजट पारित हो सका था। लेकिन इस बार कार्यपालक पदाधिकारी चंद्र प्रकाश राज, मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र,उपमुख्य पार्षद गौतम साह व सभी नगर पार्षद गीले शिकवे को दूर करते हुए शहर के विकास के लिए एक मंच पर आए और बजट पारित किया।

33 करोड़ 67 लाख के लाभ का है यह बजट:

वित्तीय वर्ष 2024-25 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2025- 26 के बजट में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है।वित्तीय वर्ष 2025-26 में 277 करोड़ 82 लाख 38 हजार 252 रुपए का बजट पारित किया गया है।बजट के अनुसार 244 करोड़ रुपए अनुमानित व्यय की संभावना है।जबकि 33 करोड़ 67 लाख 45 हजार लाभ का बजट पारित किया गया है। इनमें सबसे अधिक पूंजीगत व्यय के अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र में नए लैंडफिल साइट खरीद के लिए 12 करोड़, मार्केट कांप्लेक्स के लिए 3 करोड़, पुस्तकालय निर्माण के लिए एक करोड़,पार्किंग विकास के लिए 2 करोड़, सामुदायिक भवन के लिए दो करोड़,ओल्ड एज होम के लिए डेढ़ करोड़, वेंडर जोन के लिए 2 करोड़, शहरी गरीबों के लिए बहुमंजिला आवास के लिए दो करोड़ रुपए खर्च का प्रावधान किया गया है।इसी तरह रोड और नाला निर्माण के लिए 86 करोड़,सार्वजनिक जगहों पर लाइट लगाने के लिए 5 करोड़,जलापूर्ति प्रणाली और जल जीवन हरियाली योजना पर साढ़े चार करोड़,सफाई उपकरण और वाहनों की खरीद के लिए 12 करोड़ 50 लाख,ओपन जिम व पार्क विकास के लिए एक करोड़, डस्टबिन खरीद के लिए 3 करोड़,वाटर एटीएम के लिए 30 लाख,शहर के अलग अलग जगहों पर लगने वाले साइन बोर्ड के लिए एक करोड़,शहर के प्रवेश द्वार पर बनने वाले स्वागत द्वार पर एक करोड़ की राशि खर्च करने का बजट में प्रावधान किया गया है।

बजट का 25 प्रतिशत राशि शहरी गरीबों पर होगा खर्च:

अररिया नगर परिषद का वार्षिक बजट 2025-26 में शहरी गरीबों पर विशेष रखा गया है। बजट का प्रतिशत 25 राशि शहरी गरीबों पर खर्च करने का प्रावधान किया गया है। शहरी गरीबों के लिए आधारभूत सेवाओं के लिए कुल बजट का 25 प्रतिशत राशि खर्च करने का प्रावधान है।इस वित्तीय वर्ष मेें शहरी गरीबों के लिए 78 करोड़ 2 लाख रुपए खर्च किया जाएगा। यदि सब कुछ अनुकुल रहा है तो इस खर्च में शहरी क्षेत्र के अधिकांश गरीबों की स्थिति में सुधार हो जाएगा।वहीं वार्ड संख्या 25 के पार्षद आबिद हुसैन अंसारी ने कब्रिस्तान में हाई मास्ट लाइट, सद्भावना द्वार के निर्माण सहित सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार की मांग को ज़ोर शोर से उठाया।बैठक में वार्ड पार्षद रंजीत पासवान,श्याम कुमार मंडल,राकेश रंजन वर्मा,सोपू दास,नीतू कुमारी,अबुल कलाम, गज़ाला तहरबिन, रीना देवी, काजल कुमारी सहित सभी पार्षद उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।