सीएसपी संचालक से 50 हजार रुपये व लेपटॉप की लूट
दो बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज-अररिया मार्ग पर

दो बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम रानीगंज, एक संवाददाता।
रानीगंज-अररिया मार्ग पर हांसा से गितवास के बीच नहर के समीप बुधवार को गुणवंती निवासी एक सीएसपी संचालक से एक बाइक पर सवार दो बदमाशों द्वारा हथियार के बल पर पचास हजार रुपये व एक लेपटॉप लूटने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर गुणवंती निवासी सीएसपी संचालक भालचंद्र प्रकाश ने बताया कि वे कमलपुर में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का सीएसपी चलाते हैं। बुधवार को गितवास स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से रुपये निकालकर अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान बैंक से कुछ दूरी पर नहर के समीप दो बाइक सवार बदमाशों ने बोला कि जल्दी दो नहीं तो गोली मार देंगे इसके बाद बदमाशों ने पिस्टल निकाल लिया। इस बीच एक बदमाश बैग में रखे 50 हजार पांच सौ रुपये व लेपटॉप, एक रजिस्टर लेकर फरार हो गया। पीड़ित सीएसपी संचालक ने बताया कि घटना की जानकारी रानीगंज पुलिस को दी गयी है लेकिन अबतक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। इधर मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या घटना संदिग्ध लग रहा है। हमने सीसीटीवी आदि भी चेक करवाया है। अबतक सीएसपी संचालक के द्वारा कोई आवेदन भी नहीं दिया गया है। घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।