लक्ष्मीपुर, कमलदाहा व शंकरपुर पंचायत भवन के लिए नहीं हुआ टेंडर
हरिरा और सौरगांव में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। सिकटिया, जागीर परासी, और लैलोखर में भवन का पिलिंथ पूरा हो चुका है। तीन पंचायतों कुआड़ी, पहुंसी, और डुमरिया में भूमि का चयन कर...

हरिरा व सौरगांव में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी सिकटिया, जागीर परासी, व लैलोखर में पंचायत भवन पिलिंथ तक पूर्ण तीन पंचायत क्रमश: कुआड़ी, पहुंसी व डुमरिया में भूमि का चयन कर हुआ टेंडर कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पंचायती राज व्यवस्था एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों की समस्याओं का निदान के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण किया जाना है। आम लोगों को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाने पड़े इसके लिए एक ही छत के नीचे पंचायत के सारे कार्यो का निष्पादन हो। लेकिन पंचायती राज व्यस्था लागू होने के कई वर्षो बाद भी सरकार के द्वारा सार्थक पहल नहीं किए जाने के कारण अधिकांश पंचातयों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण संभव नहीं हो सका है।
इस कारण लोगों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इस संबंध में बीपीआरओ अमित मिश्रा ने बताया कि कुर्साकांटा प्रखंड में 13 पंचायत है। इनमें से कुर्साकांटा व रहटमीना पंचायत में पंचायत सरकार भवन कई बर्ष पूर्व से ही बनकर तैयार है। वहीं हरिरा व सौरगांव पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण का काम जोरों से चल रहा है। जबकि सिकटिया, जागीर परासी, व लैलोखर में पंचायत भवन पिलिंथ तक पूरा हो गया है। वहीं तीन पंचायत कुआड़ी, पहुंसी व डुमरिया में भूमि का चयन कर टेंडर हो गया है, जल्द ही काम शुरु हो जाएगा। इसके साथ ही तीन पंचायतों लक्ष्मीपुर, कमलदाहा व शंकरपुर में भूमि का चयन कर लिया गया है। लेकिन टेंडर नहीं हुआ है। जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया होगी। हालांकि इन पंचायतों में पुराने पंचायत भवन हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।