DM and SP Hold Crucial Meeting with Panchayat Heads on Border Vigilance सीमा सुरक्षा को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के मुखिया के साथ डीएम और एसपी ने की बैठक, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsDM and SP Hold Crucial Meeting with Panchayat Heads on Border Vigilance

सीमा सुरक्षा को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के मुखिया के साथ डीएम और एसपी ने की बैठक

बसंतपुर में डीएम कौशल कुमार और एसपी शैशव यादव ने भारत-नेपाल सीमा से सटे पंचायत के मुखियाओं के साथ बैठक की। बैठक में मुखियाओं को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए, विशेष रूप से रात में खेतों में न जाने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 9 May 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
सीमा सुरक्षा को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के मुखिया के साथ डीएम और एसपी ने की बैठक

बसंतपुर, एक संवाददाता। एसडीएम कार्यालय वेश्म में शुक्रवार को डीएम कौशल कुमार और एसपी शैशव यादव ने बसंतपुर प्रखंड के भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र से सटने वाले पंचायत के मुखिया के साथ एक अहम् बैठक की। बैठक के दौरान नेपाल की सीमा से सटने वाले सातनपट्टी पंचायत, रतनपुर पंचायत, भगवानपुर पंचायत, भीमनगर पंचायत और बनेलीपट्टी पंचायत के मुखिया व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में डीएम ने सम्बंधित क्षेत्र के मुखिया को कई निर्देश दिए। डीएम कौशल कुमार ने बताया कि आप सभी मुखिया का पंचायत अंतर्राष्ट्रीय सीमा से और कोसी नदी से सटा हुआ है। अभी जो हालात है उस स्थिति में अधिक सतर्क और सावधान रहने की जरुरत है।

इसलिए सम्बंधित क्षेत्र के जो भी किसान हैं वें शाम होने से पहले अपने खेतों से वापस आ जाएं। रात्रि में अपने खेत में ना जाएं। ऐसे कोई व्यक्ति जो आपके क्षेत्र में नदी या सीमावर्ती नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते हैं तो उनकी पहचान करें। अन्यथा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना स्थानीय पुलिस या एसएसबी को दें ताकि किसी भी प्रकार के आवंछित गतिविधियों या आवंछित लोगों की तुरंत पहचान की जा सके। बैठक में एसडीएम नीरज कुमार, भीमनगर मुखिया बबलू यादव, बनेलीपट्टी मुखिया सुशीला देवी, रतनपुर मुखिया संतोष मेहता, भगवानपुर व सतनपट्टी पंचायत के मुखिया मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।