Electric Shock Claims Life of 55-Year-Old Farmer in Narpatganj फुलकाहा: बिजली करंट की चपेट में आने से 55 वर्षीय किसान की मौत, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsElectric Shock Claims Life of 55-Year-Old Farmer in Narpatganj

फुलकाहा: बिजली करंट की चपेट में आने से 55 वर्षीय किसान की मौत

नरपतगंज के तोपनवाबगंज में शुक्रवार रात एक 55 वर्षीय किसान भरत लाल यादव की बिजली करंट से मौत हो गई। वह मकई का पटवन कर रहा था, तभी नंगी तार से संपर्क में आने से झटका लगा और वह गिर पड़ा। परिजन उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 27 April 2025 05:00 AM
share Share
Follow Us on
फुलकाहा: बिजली करंट की चपेट में आने से 55 वर्षीय किसान की मौत

नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड के अंचरा पंचायत स्थित तोपनवाबगंज वार्ड संख्या 12 में शुक्रवार की रात्रि मकई पटवन के दौरान बिजली करंट की चपेट में आने से एक 55 वर्षीय अधेड़ किसान की मौत हो गयी। मृतक भरत लाल यादव अचरा के तोमनवाबगंज का रहने वाला था। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि भरत लाल यादव शुक्रवार की रात्रि घर के बगल के ही मकई का पटवन कर रहा था। इस दौरान बिजली के नंगी तार के संपर्क में आने से उन्हें जोरदार झटका लगा। इससे वह खेत में बेसुध होकर गिर पड़ा। हल्ला करने पर आसपास के लोग समेत परिजन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटा पिंटू कुमार यादव चंडीगढ़ में रहकर मजदूरी करता था। जिसके आने के बाद शनिवार की देर शाम अंतिम संस्कार किया गया। इधर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। फुलकाहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घटना को लेकर थाने में किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।