International Sculpture Day Celebrated with Art Awareness Activities in Araria जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों को मूर्तिकला की मिली जानकारी, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsInternational Sculpture Day Celebrated with Art Awareness Activities in Araria

जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों को मूर्तिकला की मिली जानकारी

अररिया में अंतरराष्ट्रीय मूर्तिकला दिवस मनाया गया, जिसमें मूर्तिकार राजेश कुमार ने बच्चों को प्रसिद्ध मूर्तियों जैसे अबुल कलाम और महात्मा गांधी के बारे में बताया। उन्होंने कला की शिक्षा के महत्व पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 27 April 2025 05:13 AM
share Share
Follow Us on
जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों को मूर्तिकला की मिली जानकारी

अररिया, वरीय संवाददाता अंतरराष्ट्रीय मूर्तिकला दिवस विशेष तौर पर अप्रैल माह के अंतिम शनिवार को मनायी जाती है। इसमें दुनिया भर के मूर्तिकार अपने तरीके से वार्ता, प्रदर्शनी आदि गतिविधियों के माध्यम से मूर्तिकला के प्रति जागरूकता व जानकारी साझा करते हैं ताकि समाज में कला और कला शिक्षा को बढ़ावा मिले। इस अवसर पर कला शिक्षक मूर्तिकार राजेश कुमार ने जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में स्थापित मिसाइल मैन अबुल कलाम, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नवोदय विद्यालय के संस्थापक राजीव गांधी, बाबा नागार्जुन, आंचलिक कथाशिल्पी फनीश्वर नाथ रेणु मूर्ति स्थल पर बच्चों को ले जाकर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व के बारे में दी। इन मूर्तियों का निर्माण कर विद्यालय परिसर का सौन्दर्य बढ़ाने में मूर्तिकार राजेश कुमार का महत्व पूर्ण योगदान रहा है। नवागत बच्चों को कला की सीख देते हुए इन विभूतियों के जीवन से सीख लेने को प्रेरित किया। अंतरराष्ट्रीय मूर्तिकला दिवस पर विद्यालय के प्राचार्य सुशांत कुमार झा ने बच्चों शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कला के माध्यम से बच्चों की छिपी प्रतिभा उजागर किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।