अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
फारबिसगंज में कश्मीर आतंकी घटना के बाद नेपाल में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। मोरंग के जिला अधिकारी इन्द्रदेव यादव की अगुवाई में सुरक्षा समिति ने सीमावर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इसका...

फारबिसगंज। कश्मीर आतंकी घटना को लेकर सीमा पार नेपाल में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। खासकर सीमा पर विशेष निगरानी रखी जा रही है एवं सीमा से जुड़े बीओपी आदि का निरीक्षण किया जा रहा है। सीमापार नेपाल स्थित मोरंग के प्रमुख जिला अधिकारी इन्द्रदेव यादव के नेतृत्व में जिला सुरक्षा समिति की टीम के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र का भ्रमण किया । टीम के द्वारा सीमा से सटे बरडंगा, डोरिया, मिर्चाडांगी, कुटुमगंज, सिकटी का निरीक्षण किया । मोरंग जिला अधिकारी ने बताया कि इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सीमा सुरक्षा का अवस्था का मूल्यांकन करने के साथ ही एसएसबी से सीमा सुरक्षा के विषय में आवश्यक समन्वय व सहकार्य करना है। जिससे सीमा क्षेत्र के सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ करने की योजना बनाई जा सके। उन्होंने कहा की ताजा स्थिति में सीमा पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और किसी तरह की घुसपैठ नहीं हो इसका पुख्ता व्यवस्था किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।