त्रिसाप्ताहिक जोगबनी-कोलकाता चित्तपुर एक्सप्रेस को किया जाय प्रतिदिन
फारबिसगंज स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए नागरिक संघर्ष समिति की बैठक हुई। इसमें स्टेशन के सौंदर्यीकरण और रेल सेवाओं के विस्तार पर चर्चा की गई। साथ ही, पहलगाम में पर्यटकों की नृशंस...

फारबिसगंज स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने को लेकर हुई चर्चा पहलगाम में पर्यटकों की नृशंस हत्या पर किया गया शोक व्यक्त
फारबिसगंज, एक संवाददाता।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशन फारबिसगंज में यात्री सुविधाओं एवं रेल सेवाओं में विस्तार को लेकर फारबिसगंज नागरिक संघर्ष समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में फारबिसगंज स्टेशन में आधारभूत संरचना को बढाये जाने को लेकर व्यापक चर्चा की गई। इसमें मुख्य रूप से फारबिसगंज जंक्शन स्टेशन का चयन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कर इसका सौन्दर्यीकरण तथा यात्री सुविधाओं में विस्तार, जोगबनी- कटिहार रेलखंड के अमान परिवर्तन के बाद चली त्रिसाप्ताहिक ट्रेन चित्तपुर एक्सप्रेस को प्रतिदिन किए जाने एवं इसके वर्तमान कोच को एलएचबी में परिवर्तित करके चलाई जाने, जोगबनी-कटिहार रेलखंड में वर्तमान में चल रही छह जोड़ी डेमू ट्रेन को मेमू रैक से बदलकर चलाने अथवा आईसीएफ कोच वाली ट्रेन से चलाई जाने की मांग हेतु रेल प्रशासन से एवं सांसद से पत्राचार के माध्यम से और समिति का शिष्टमंडल इस विषय पर उनसे मिलकर यह मांगे रखेगा।
वही ललितग्राम में बाईपास लाइन के चालू हो जाने के बाद जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस को बिना ललितग्राम जाये सीधे प्रतापगंज ले जाये, साथ ही जोगबनी-रक्सौल के बीच चल रही 15501-02 द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस को ललितग्राम बाईपास होकर चलने तथा इसे कटिहार से ललितग्राम बाईपास वाया फारबिसगंज से निकाल कर रक्सौल से आनंद विहार तक विस्तारित किए जाने की मांग रखी गई। वहीं राज्यरानी एवं सहरसा ललितग्राम डेमू ट्रेन का विस्तार फारबिसगंज स्टेशन तक किए जाने की मांग भी रखी गई। इस अवसर पर समिति के संरक्षक बछराज राखेचा एवं विनोद सरावगी को रेल परामर्शदात्री समिति का सदस्य बनाए जाने पर उनका स्वागत किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि रेल प्रशासन इन मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करता है, तो संघर्ष समिति चरणबद्ध आंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होगी। बैठक में पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 28 पर्यटकों की नृशंस हत्या किए जाने की घटना की निंदा की गई तथा मृत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में शाहजहां शाद, सचिव रमेश सिंह, प्रवक्ता पवन मिश्रा, डीआरयूसीसी सदस्य बछराज राखेचा एवं विनोद सरावगी, वाहिद अंसारी,राकेश रोशन, गोपालकृष्ण सोनू,पूनम पांडिया, गुड्डू अली, एकराम अंसारी, राहिल खान, हसमत सिद्दीकी, मनोज विश्वास, राशिद जुनैद आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।