आग से पांच परिवार के एक दर्जन घर जलकर राख, लाखों का नुकसान
सिकटी प्रखंड क्षेत्र के दहगामा पंचायत अंन्तर्गत कठुआ गांव में रात की घटना आग

सिकटी प्रखंड क्षेत्र के दहगामा पंचायत अंन्तर्गत कठुआ गांव में रात की घटना आग लगने के कारणों का पता नहीं, ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू
सिकटी। एक संवाददाता
सिकटी प्रखंड क्षेत्र के दहगामा पंचायत अंन्तर्गत कठुआ गांव स्थित वार्ड एक में शुक्रवार की रात आग लगने से पांच परिवार के एक दर्जन घर जलकर राख हो गये । इस अगलगी की घटना में एक बाइक व नगदी सहित लाखों की संम्पत्ति को नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दहगामा पंचायत के कठुआ गांव के वार्ड नंबर निवासी अबूजाफर के घर में सबसे पहले आग लगी। देखते हीं देखते यह आग पड़ोस के गुलाम सरवर, मनौवर हुसैन व नईम उद्दीन व जाफर के घरों को आगोश में ले लिया। इस कारण एक दर्जन घर जलकर राख हो गये। इस घटना में अबूजाफर का एक बाइक 25 हजार नगदी , चावल गेहूं, कपड़ा, बर्तन फर्नीचर सहित लाखों का सम्पत्ति जलकर राख हो गये। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि रात को अबूजाफर अपने परिवार के साथ घर में खाना खाकर सो गया था। अचानक आग लगने की आवाज सूनकर उठा तो देखा कि घर में आग लगी हुई है। हल्ला किया तो आसपास के लोग पहुंचे भारी मशक्कत के बाद किसी तरह तो आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन इस अगलगी की घटना लाखों की संम्पति जलकर राख हो गया। इस संबंध में सीओ मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि दहगामा पंचायत के कठुआ गांव में घर जलने की सूचना मिली है। संबंधित हल्का कर्मचारी को जांच का निर्देश दिया गया है। जांचोपरांत जो उचित मुआवजा है, दिया जायेगा। वहीं पंसस प्रतिनिधि सोएब सहित ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित परिवार अत्यंत गरीब लोग है। स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया है कि वे पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की व्यवस्था करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।