विधायक ने कहा-धन्य है यह धरती जिसने ऐसे सपूत को जन्म दिया
सोमवार की रात स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा का निधन पटना में हुआ। उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके गांव बघूआ लाया गया। स्थानीय नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी प्रेरणा हमारी...

स्वतंत्रता सेनानी की प्रेरणा हमारी राष्ट्रीयता को करता है मजबूत- राजद देश को आजाद कराने वाले हमारे बीच से चले गए- कांग्रेस
फारबिसगंज, निज संवाददाता।
सोमवार की रात पटना स्थित आईजीएमएस में स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा का निधन हुआ और मंगलवार की सुबह पांच बजे उनका पार्थिव शरीर निज गांव बघूआ आ गया। इसके बाद से उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। इस मौके पर श्रद्धांजलि देते हुए स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी ने कहा कि आज वे भावुक हैं। क्योंकि हम लोगों को उनका सानिध्य प्राप्त था। कहा धन्य है वह धरती जिसने भृगु नाथ शर्मा जी जैसे महामानव को जन्म दिया। वह हमारे आन बान शान थे और उनका प्यार सदैव उन लोगों के साथ रहेगा । भाजपा नेता दिलीप पटेल ने भी स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि दी। वहीं राजद ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी की प्रेरणा हमारी राष्ट्रीयता को मजबूत करता है। राजद नेता अविनाश आनंद ने कहा कि स्वर्गीय शर्मा की प्रेरणा हमारे लिए संबल और मार्गदर्शन है। इंजीनियर आयुष अग्रवाल ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ बाबू आजादी के दीवाने थे। उनका मार्गदर्शन एवं प्रेरणा हमें आगे बढ़ने में सहयोग करेगा। वहीं कांग्रेस ने कहा कि देश को आजाद कराने वाले हमारे बीच से चले गए। वह गांधीवादी नेता थे और उनका मार्गदर्शन को आज आत्मसात करने का दिन है । कांग्रेस नेता अनिल सिंहा,अनवर राज बबलू, गुलाबचंद ऋषि देव ने कहा कि ऐसे धरोहर को खोने का गम सदैव रहेगा। राजद नेता वाहिद अंसारी एवं इजहार अंसारी ने कहा कि कोई गांधी या भृगुनाथ शर्मा जैसे सख्स अब पैदा तो नहीं होगा मगर उनके विचार को दिल में आत्मसात करने का समय है। हम उनके बताए रास्ते पर आगे चल सकते हैं। भाजपा नेता दिलीप पटेल ने कहा कि आजादी के दीवाने का निधन आजादी के अमृत कल के समय हुआ। यह महज संजोग नहीं यथार्थ और हकीकत है। पूर्व मुखिया किशन शर्मा, मुन्ना खान, जयकुमार सिंह, शिव सिंह, बृजेश्वर ठाकुर, रजनीकांत झा ने भी स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।