अररिया : गोदाम में लगी भीषण आग, 70 टन जूट व अनाज जलकर राख
रानीगंज में सरवाहा पुल के पास एक गोदाम में आग लगने से 70 टन जूट और कई क्विंटल अनाज जलकर खाक हो गए। नुकसान का अनुमान 70 लाख रुपये से अधिक है। आग बुझाने में आठ घंटे लगे। गोदाम का ताला टूटा हुआ था, जिससे...

रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज-भरगामा मार्ग पर सरवाहा पुल के समीप बने एक गोदाम में बुधवार की देर रात आग लगने से 70 टन जूट सहित कई क्विंटल गेंहू धान आदि अनाज जलकर खाक हो गये। 70 लाख रुपये से अधिक नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग बुधवार की देर रात करीब 12.30 बजे लगी थी, आग इतनी भयावह थी कि दमकल की दो गाड़ियों को आग बुझाने में आठ घंटे लग गये। गुरुवार के दिन दस बजे तक दमकलर्मी आग बुझाने में लगे रहे। आग बुझाने में करीब बीस टंकी पानी खपत हुई। गनीमत रही कि आग की चपेट में अन्य दुकानें नहीं आयी। आग को काबू करने में दमकल की दो गाड़ियों की मदद से करीब आठ घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया गया। लेकिन तबतक गोदाम का सबकुछ जलकर राख हो चुका था। अगलगी के संबंध में रानीगंज निवासी और गोदाम मालिक रामनिवास पोद्दार ने बताया कि घटना के समय वे घर से बाहर थे। रात के करीब साढ़े 12 बजे उनके मोबाइल पर कई लोगों का कॉल आया। सभी ने गोदाम में आग लगने की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही वहां से निकल गए। सुबह छह बजे जब गोदाम पहुंचे तो दमकल की दो गाड़ियां आग बुझाने में जुटी थी। आसपास के लोगों से अगलगी की घटना के बारे में पता करने पर बताया गया कि गोदाम का ताला टूटा था और दरवाजा खुला था। आशंका है कि किसी ने आग लगाई है। उन्होंने बताया कि गोदाम में पहले से करीब 70 टन जूट व गेंहू, धान आदि खरीदकर रखे थे। जूट व अनाज की कीमत 70 लाख के आसपास है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।