बाइक चोरी का मामला, थाना में दिया आवेदन
हसनपुर से उरलाहा चौक जाने वाले मार्ग पर सोहागपुर नया टोला के समीप एक सुपर स्पलेंडर बाइक चोरी हो गई। पीड़ित मदन लाल साह ने पलासी थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 13 मार्च...

पलासी । (ए.सं) हसनपुर से उरलाहा चौक जाने वाली मार्ग स्थित सोहागपुर नया टोला के समीप सड़क किनारे खड़ा सुपर स्पलेंडर बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। घटना को लेकर पीड़ित मदन लाल साह गांव नकटा काला वार्ड नंबर 06 ने पलासी थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। थाना को दिये गये आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि 13 मार्च को वे अपनी बाइक से बहनोई गिरानंद साह के घर सोहागपुर आये थे। समय करीब 12 बजे दिन में अपनी बाइक सुपर स्पलेंडर बीआर 37 भी 4032 को लेकर घर से पूरब सड़क किनारे लगा कर मक्का खेत देखने चले गये थे। थोड़ी देर बाद लौटा तो देखा कि बाइक गायब है। काफी खोजबीन करने के बाद बाइक का कोई पता नहीं चला। ऐसा प्रतीत होता हैं कि कोई अज्ञात चोर द्वारा मेरी बाइक चोरी कर ले गया है। पीड़ित ने बताया कि इस कि सूचना पलासी थाना को दे दी गयी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।