आत्महत्या मामले में पिता के आवेदन पर यूडी केस दर्ज
कुर्साकांटा में पंचायत राज विभाग के लेखापाल विकास कुमार ने अपने कार्यालय में आत्महत्या कर ली। उनके पिता सुरेन्द्र चौधरी ने थाने में आवेदन देकर कहा कि इसमें किसी का दोष नहीं है। पुलिस ने पिता के आवेदन...
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 30 April 2025 02:17 AM

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पंचायत राज विभाग के लेखापाल सह आईटी सहायक विकास कुमार द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में गले में रस्सी लगाकर पंखा से लटक कर आत्महत्या करने के मामले में सोमवार की शाम मृतक विकास कुमार के पिता व जोगबनी खजुरबाड़ी निवासी सुरेन्द्र चौधरी ने कुर्साकांटा थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि कुर्साकांटा पंचायत सरकार भवन में अपने कार्यालय कक्ष में गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया है। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। इधर थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि पिता के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।