Bihar Congress President Rajesh Kumar Lays Foundation Stone for PCC Road in Ballia Panchayat राजपरसा गांव में पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsBihar Congress President Rajesh Kumar Lays Foundation Stone for PCC Road in Ballia Panchayat

राजपरसा गांव में पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास

फोटो- 26 अप्रैल एयूआर 18 कुमार ने शनिवार को बलिया पंचायत के राजपरसा गांव में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस सड़

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 26 April 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
राजपरसा गांव में पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास

कुटुंबा विधायक और बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने शनिवार को बलिया पंचायत के राजपरसा गांव में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा पीसीसी सड़क की मांग की गई थी। क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि जनता के सहयोग से क्षेत्र में विकास की गति को तेज किया गया है। आप सभी के द्वारा जहां कहीं भी विकास कार्यों की ओर मेरा ध्यान आकृष्ट कराया गया, वहां कार्य कराने का पूरा प्रयास किया है। मुझे पार्टी ने पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है। कोई भी समस्या हो, मुझे अवगत कराएं, उसके समाधान का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। क्षेत्र भ्रमण के दौरान दधपा पंचायत के पूर्व मुखिया कपिलदेव पांडेय ने विधायक को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि गर्व की बात है कि पहली बार किसी राष्ट्रीय पार्टी ने कुटुंबा के विधायक को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। यह न केवल कुटुंबा, बल्कि पूरे औरंगाबाद जिले के लिए सम्मान का विषय है। कार्यक्रम में रामपति राम, अजय राम, रामाकांत पांडेय, नागेश्वर यादव आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।