उत्तर कोयल नहर के लिए किसानों का 100वां दिन धरने जारी
धरने में गोह, कोंच सहित गया जिले के गुरारू व अन्य जिलों से किसान हुए शामिल ने कहा कि यदि कुटकु डैम में फाटक लगाकर पानी नहीं दिया गया तो धरना डायमंड जुबली तक जारी रहेगा। उन्होंने

उत्तर कोयल नहर का पानी खेतों तक पहुंचाने की मांग को लेकर किसान मजदूर मोर्चा का प्रखंड परिसर में चल रहा धरना गुरुवार को 100वें दिन में प्रवेश कर गया। धरने में गया जिले के गुरारू, गोह, कोंच सहित अन्य जिलों से किसान संगठनों ने समर्थन में भाग लिया। धरना की अध्यक्षता अहमद रजा खां उर्फ लड्डू खां और सिद्धी यादव ने की, जबकि संचालन डॉ. तुलसी यादव और सत्येंद्र यादव ने किया। लड्डू ने कहा कि यदि कुटकु डैम में फाटक लगाकर पानी नहीं दिया गया तो धरना डायमंड जुबली तक जारी रहेगा। उन्होंने सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया। चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि गिरते जलस्तर और सरकारी उदासीनता से किसानों में आक्रोश है। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो रेल चक्का जाम जैसे कदम उठाए जाएंगे। धरने में कामेश्वर यादव, विष्णु देव यादव, उमेश सिंह मेहता, रामचंद्र आजाद, नागदेव यादव, विदेशी यादव, भोलानाथ वर्मा, सुभाष पासवान, सुखेंद्र यादव, जयप्रकाश प्रजापति, विनोद यादव, वीरेंद्र यादव, लालधारी चौधरी, छोटू कुमार, प्रमोद साह, मो. फारूक, महेश प्रसाद यादव, बालकुमार सिंह यादव सहित कई किसान थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।