उड़नदस्ता दल ने परीक्षा का किया निरीक्षण
दाउदनगर में मगध विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक सेमेस्टर वन की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की गई। परीक्षा के लिए दाउदनगर कॉलेज और महिला महाविद्यालय को केंद्र बनाया गया। उड़न दस्ता दल ने परीक्षा का...

दाउदनगर, संवाद सूत्र। मगध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक सेमेस्टर वन सत्र 2024-28 की परीक्षा दाउदनगर के दो परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण आयोजित की गई। यहां दाउदनगर कॉलेज, दाउदनगर और महिला महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दोनों पालियों में परीक्षा आयोजित हो रही है। सोमवार को मगध विश्वविद्यालय बोधगया द्वारा बनाए गए उड़न दस्ता दल ने परीक्षा का औचक निरीक्षण किया।डॉ कुमारी गायत्री सिंह ने परीक्षा का औचक निरीक्षण किया और केंद्राधीक्षक को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए ।महिला महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ यश्लोक कुमार ने बताया कि पहली पाली में सामाजिक विज्ञान व मानविकी संकाय की परीक्षा थी ,जिसमें 2112 परीक्षार्थी शामिल हुए. दूसरी पाली में विज्ञान संकाय की परीक्षा थी, जिसमें 1760 विज्ञान परीक्षार्थी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।