सब्जी बेचकर लौट रहे वृद्ध की सड़क हादसे में मौत
अंबा थाना क्षेत्र में 60 वर्षीय कृष्णा महतो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वे सब्जी बेचने के लिए साइकिल से जा रहे थे, तभी उनकी साइकिल किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। गंभीर रूप से घायल होने पर...

अंबा, संवाद सूत्र। अंबा थाना क्षेत्र के एरका बिगहा निवासी कृष्णा महतो (60 वर्ष) की मौत शनिवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में हो गई है। उनके पुत्र पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि वे प्रतिदिन सब्जी बेचने अंबा बाजार जाते थे। शनिवार को भी वे साइकिल से सब्जी बेचने गए थे। देर शाम अंबा से लौटने के क्रम में एनएच पर एरका चेकपोस्ट के समीप उनकी साइकिल किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई और वे दुर्घटनाग्रस्त होकर बुरी तरह घायल हो गए। बगल के गांव के एक व्यक्ति ने उन्हें घटना की सूचना दी। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखे कि उनके पिता सड़क किनारे जख्मी हालत में पड़े थे। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें बनारस हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहां ले जाने के क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गई। उधर से लौटने के क्रम में उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही। इधर अधेड़ की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।