श्री ऊं नगर में बांस पर बिजली, नाला नहीं तो गड्ढे खोद बहा रहे घरों का पानी
दरभंगा जिले के श्री ऊं नगर में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। लोग कच्ची सड़कों पर गंदगी और जलजमाव से परेशान हैं। बिजली के पोल न होने से स्ट्रीट लाइट नहीं हैं और कई लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं।...

दरभंगा जिला मुख्यालय से एक किमी दूर व निगम के आयोजना क्षेत्र में शामिल श्री ऊं नगर में बदहाली का आलम है। यहां के लोगों का कहना है कि कच्ची सड़कों पर गंदगी पसरी है। नाले के अभाव में लोग गड्ढा खोदकर घरों का पानी बहाते हैं। बिजली पोल नहीं रहने से स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है। बिजली कनेक्शन लेने वाले बांस-बल्ले पर तार लटकाकर घरों को रोशन कर रहे हैं। लोगों की पीड़ा है कि आवागमन के लिए पक्की सड़क नहीं है। हल्की बरसात में ही पूरे मोहल्ले में पानी भर जाता है। कच्ची सड़क पर फिसलन हो जाती है। इससे पैदल चलनेवाले व बाइक सवार गिरकर हादसे के शिकार बन जाते हैं। लोग बताते हैं कि मोहल्ले के कई लोग हादसे के शिकार हो चुके हैं। पिछले वर्ष घर में जमे बरसात के पानी को मोटर लगाकर निकालने में करंट लगने से एक युवक की मौत हो चुकी है। मोहल्लेवासी शिक्षाविद डॉ. शिवकिशोर राय बताते हैं कि बुनियादी सुविधाओं के अभाव में बरसात मुसीबत है। वर्षा से मोहल्ले में घुटनेभर पानी जमा हो जाता है। इसमें गंदगी के साथ सांप व बिच्छू जैसे विषैले जीव-जन्तु तैरते रहते हैं। वाहनों का परिचालन बंद हो जाता है। कामकाजी लोग गंदे पानी को हेलकर आवागमन करते हैं। इस दौरान सैकड़ों लोग फिसलकर गिरने से जख्मी और सर्पदंश के शिकार बन चुके हैं।
उन्होंने बताया कि असुविधा से त्रस्त लोग अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के पास दौड़कर थक चुके हैं। इसके बावजूद कोई पहल नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि श्री ऊं नगर में करीब पांच सौ परिवार विद्युत उपभोक्ता हैं। इनसे विद्युत विभाग को लाखों की आमदनी हो रही है, पर एक बिजली का खंभा तक नहीं गड़ पाया है। इस वजह से पूरे मोहल्ले में लुंज-पुंज तार झूलते हैं। ये अक्सर तेज हवा के झोंके से टूट जाते हैं और पेड़-पौधे, पानी आदि में करंट दौड़ने लगाता है। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग को अविलंब मोहल्ले में ट्रांसफॉर्मर लगाकर कनेक्शन को दुरुस्त करना चाहिए, अन्यथा कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।
35 वर्षों से असुविधा झेल रहे लोग: प्रमंडलीय मुख्यालय लहेरियासराय से श्री ऊं नगर की दूरी महज एक किलोमीटर है। यह बहादुरपुर प्रखंड की खराजपुर पंचायत के वार्ड तीन का हिस्सा है। स्थानीय रंजना लाभ, आयुष पाठक, अक्षय पाठक, विभा देवी, सुलक्षणा पाठक, आभा देवी आदि बताते हैं कि मोहल्ले के कुछ परिवार पंचायत के वोटर हैं तो कुछ नगर निगम क्षेत्र के हैं। चुनाव के समय पार्षद और मुखिया दोनों उम्मीदवार वोट मांगने आते हैं। वे मोहल्ले की तस्वीर बदलने का वादा कर भूल जाते हैं। इस वजह से पिछले 35 से असुविधा झेल रहे हैं। वहीं, खराजपुर पंचायत की मुखिया रीना देवी बताती हैं कि श्री ऊं नगर वार्ड तीन के चौर क्षेत्र में नई बसावट है। लोगों ने अस्त-व्यस्त अंदाज में मकान बना रखा है। लो लैंड एरिया होने की वजह से जलजमाव की समस्या है। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में मुख्य पथ के निर्माण के लिए एमएलसी शशि यादव ने फंड दिया है। इसके निर्माण कार्य के लिए पंचायत से एनओसी दिया गया है। अब जल्द ही वहां लिंक रोड व नाला निर्माण का काम शुरू होगा।
बोले जिम्मेदार
नगर क्षेत्र के विस्तार के लिए सरकार चिंतित है। पूरे राज्य के सिर्फ 16 प्रतिशत लोग ही नगर क्षेत्र में रहते हैं। नगर क्षेत्र के विस्तार के लिए संबंधित जिलाधिकारी की ओर से विभाग को प्रस्ताव भेजे जाने पर उस पर विचार कर हर संभव प्रयास कर नगर क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा।
- जीवेश मिश्रा, मंत्री, नगर विकास व आवास विभाग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।