District Collector Dinesh Kumar Rai Emphasizes Financial Discipline in Meeting with Head Assistants निर्देश: विभागों में वित्तीय कार्यों की होगी औचक जांच, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsDistrict Collector Dinesh Kumar Rai Emphasizes Financial Discipline in Meeting with Head Assistants

निर्देश: विभागों में वित्तीय कार्यों की होगी औचक जांच

बेतिया में जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में प्रधान सहायकों की बैठक हुई। उन्होंने वित्तीय कार्यों में चूक न करने का निर्देश दिया और नियमों का पालन सुनिश्चित करने की बात कही। अपर समाहर्ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 27 May 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
निर्देश: विभागों में वित्तीय कार्यों की होगी औचक जांच

बेतिया,हमारे संवाददाता। समाहरणालय के सभागार में जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में सोमवार को जिले के सभी प्रधान सहायकों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रधान सहायकों को निर्देशित करते हुए जिला पदाधिकारी ने वित्तिय कार्यों के निष्पादन में किसी भी प्रकार की चूक नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। यह कहा गया कि वित्तिय कार्य हर हाल में नियमावली के तहत सम्पादित करें। इसमें कोताही बरतने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि समाहरणालय सहित जिले के अन्य विभागों में वित्तिय कार्यों की औचक जांच करायी जाय। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सेवा इतिहास से संबंधित विस्तृत जानकारी को पोर्टल पर दो-तीन दिन के अंदर ऑनलाईन कराना सुनिश्चित करें।

सीएम डैश बोर्ड, आयुक्त कार्यालय, जिलाधिकारी जनता दरबार तथा उच्चस्तर से प्राप्त पत्रों, दिशा-निर्देशों का ससमय अनुपालन सुनिश्चित करें। रोकड़ बही, कर्म पुस्तिका, संचिका, अभिलेख सहित अन्य कागजातों एवं अभिलेखों का संधारण अद्यतन रखें। इन्हें साफ-सुथरा एवं सुरक्षित रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।