Elderly Man Rescued from Bag in Narpatia Ganj Investigation Underway नरकटियागंज में बोरे में बांधकर बुजुर्ग को फेंका, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsElderly Man Rescued from Bag in Narpatia Ganj Investigation Underway

नरकटियागंज में बोरे में बांधकर बुजुर्ग को फेंका

नरकटियागंज में बुजुर्ग को बोरे में बांधकर फेंकने का मामला सामने आया है। महिलाओं ने बोरे में हिलता बुजुर्ग देखा और शोर मचाया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 26 April 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
नरकटियागंज में बोरे में बांधकर बुजुर्ग को फेंका

नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। नरकटियागंज में शनिवार को बोरे में बांधकर बुजुर्ग को फेंक दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। नगर के पुरानी बाजार वार्ड-1 में के बर्तन फैक्ट्री के समीप बुजुर्ग को बोरे में हिलता देख महिलाओं ने शोर मचाया। शोरगुल पर पहुंचे मुहल्ले के लोगों की सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया। वे अपना नाम कृष्णा प्रसाद बता रहे हैं। हालांकि वह अपना घर कभी सिकटा तो कभी बैंगलोर बता रहे हैं। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि बुजुर्ग की उम्र लगभग 60 वर्ष है। वे हिंदी में बात कर रहे हैं। किंतु वह अपना पता नहीं बता पा रहे हैं। बुजुर्ग की पहचान को लेकर आसपास के थानों में फोटो भेजी जा रही है। फिलहाल बुजुर्ग का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। वह शारीरिक रूप से बहुत ही कमजोर लग रहे हैं। उन्हें पानी चढ़ाया जा रहा है। होश में आने पर उससे पूछताछ की जाएगी। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह खेत में निकली महिलाओं ने बोरे को हिलता देखा और शोर मचाना शुरू किया। शोरगुल पर मुहल्ले के लोगों ने बोरे का मुंह खोला तो बोरे में बुजुर्ग जिंदा निकले। बाद में पुलिस को सूचना दी गयी। मुहल्ले के लोगों का कहना था कि शायद बुजुर्ग के घर वालों ने उससे छुटकारा पाने के लिए उसे बोरे में बांधकर फेंक दिया है। हालांकि होनी को कुछ और ही मंजूर था और बुजुर्ग बोरे में भी जिंदा रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई की जा रही है। बुजुर्ग इलाजरत है।उसकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।