राज की भूमि पर निर्माण को रोकने का निर्देश
बेतिया में भोज यादव द्वारा बेतिया राज की जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। बिना अनुमति के पक्के मकान का निर्माण शुरू कर दिया गया है। मामले की जानकारी सिपाही बलिराम महतो और अमीन नरेन्द्र मिश्र के...

बेतिया, एक संवाददाता। बेतिया राज की जमीन पर अवैध निर्माण करने का मामला सामने आया है। आईटीआई बेतिया के निवासी भोज यादव, पिता स्वरूप नारायण यादव के द्वारा राज की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। राज प्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि भोज यादव के द्वारा बिना अनुमति के पक्का मकान बनवाना शुरू कर दिया गया है। यह भूमि बेतिया राज की है। मामले की जानकारी सिपाही बलिराम महतो के आवेदन और अमीन नरेन्द्र मिश्र के प्रतिवेदन से हुई। दोनों दस्तावेजों में अवैध निर्माण की पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि सदर सीओ को इस अवैध निर्माण को रोकने और अतिक्रमण हटाने के लिए विधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।