आंधी व बारिश में गिरे पेड़,विद्युत आपूर्ति हुई ठप
वाल्मीकिनगर में तेज आंधी और बारिश से गर्मी से राहत मिली, लेकिन बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। कई कॉलोनियों में पेड़ की डाली गिरने से बिजली बाधित हुई, जबकि मुख्य सड़क पर भी पेड़ गिरने से आवागमन प्रभावित...
वाल्मीकिनगर। अचानक तेज आंधी व तेज बारिश से भीषण गर्मी से लोगों को राहत दिलाई। वहीं बिजली के तार पर पेड़ की डाली गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। जल संसाधन विभाग के कई कॉलोनियों में बिजली के तारों पर पेड़ की डाली गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।वहीं अन्य कई जगहों पर भी बिजली की तार टूट जाने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप है।जिसे दुरुस्त करने में बिधुत कर्मी लगे है।वही वाल्मीकि नगर-बगहा मुख्य सड़क पर पेड़ गिर जाने से कई घंटो तक आवागमन ठप रहा। सड़क के दोनों ओर गाड़ी की लंबी कतार लगी रही। पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही वन कर्मियों की टीम घटना स्थल पर पहुंच गयी।
और राहगीरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद रास्ते पर गिरे पेड़ को काट कर रास्ते की साफाई करने में लगी हुई है। इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि आंधी के कारण मुख्य सड़क व जंगल मार्ग पर गिरे पेड़ों की साफ-सफाई कर दी गई है। सुचारू रूप से आवा गमन शुरू हो चुकी है।दूसरी तरफ एसएसबी कालेश्वर बीओपी परिसर में लगे टेंट तेज आंधी से क्षतिग्रस्त हो गया। व परिसर में एक पेड़ गिर पड़ा। हालांकि इसमें कोई खास नुकसान नहीं हुआ है। समाचार लिखे जाने तक वाल्मीकि नगर में बिजली आपूर्ति बाधित था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।