बेलारी के महादंगल कुश्ती प्रतियोगिता में यूपी के अनिल पहलवान एवं बक्सर की खुशी प्रथम विजेता
शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर चुटिया बेलारी पंचायत स्थित बेलारी गांव में आयोजित दो दिवसीय

शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर चुटिया बेलारी पंचायत स्थित बेलारी गांव में आयोजित दो दिवसीय महादंगल कुश्ती प्रतियोगिता शांतिपूर्ण तरीके से सोमवार को संपन्न हो गया। प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, बिहार , यूपी , दिल्ली सहित दस प्रांतों के दर्जनों पहलवानों ने बांका जिले के शंभूगंंज स्थित बेलारी गांव में पहलवानी की दांव-पेंच आजमाए । जिसमें पुरुष वर्ग में यूपी जिले के मिर्जापुर गांव के अनिल पहलवान एवं बक्सर बिहार की खुशी पहलवान प्रथम विजेता रही। अनिल ने दिल्ली के लालू पहलवान को परास्त कर दिया। अध्यक्ष सोनू झा ने अनिल को 31 हजार एवं बेलारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद हादी रजा ने 11 हजार रुपए से पुरस्कृत किया। महिला पहलवान में द्वितीय पुरस्कार यूपी की रीया को 5 हजार पुरस्कार मिला। आयोजन समिति के अध्यक्ष सोनू झा द्वारा अनिल पहलवान को पुरस्कार स्वरूप 41 हजार दिया । जबकि महिला वर्ग में बक्सर की खुशी ने उत्तर प्रदेश के रिया और हरियाना के काजल पहलवान को पटखनी दी । खुशी पहलवान को 11 हजार का पुरस्कार दिया गया । महादंगल के निर्णायक अश्वनी कुमार पाठक एवं सिंटू यादव थे । दंगल प्रतियोगिता देखने हजारों भीड़ उमड़ पड़ी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।