माघी पूर्णिमा को लेकर मंदिरों में उमड़ी भीड़
पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि बुधवार को माघी पूर्णिमा को लेकर पंजवारा एवं इसके आस-पास के क्षेत्र के मंदिरों में श्रद्धालु

पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। बुधवार को माघी पूर्णिमा को लेकर पंजवारा एवं इसके आस-पास के क्षेत्र के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए उमड़ पड़ी।क्षेत्र के प्रसिद्ध लबोखरनाथ मंदिर,सीमावर्ती पैर पहाड़ी स्थित शिवपुरी मंदिर,कष्टहरनाथ मंदिर,पंजवारा बाजार स्थित गढ़ीनाथ मंदिर,उल्टा महादेव,भूमफोड़नाथ आदि शिव मंदिरों में लोगों की भीड़ सुबह-सवेरे से ही पूजा-अर्चना के लिए लगी रही।इसके अलावे लोगों ने देवघर एवं बाबा बासुकीनाथ धाम जाकर भी माघी पूर्णिमा के मौके पर पूजा पाठ किया।माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है।माघी पूर्णिमा पर स्नान-दान की महत्ता को लेकर लोगों ने भागलपुर जाकर गंगा स्नान व पौराणिक मंदार पर्वत की तलहटी में स्थित पवित्र पापहरणी सरोवर में डुबकी लगाकर गरीबों के बीच अन्न,वस्त्र,द्रव्य आदि का दान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।