Prime Minister Modi Addresses Panchayati Raj Day Focuses on Strengthening Local Governance पंचायती राज दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsPrime Minister Modi Addresses Panchayati Raj Day Focuses on Strengthening Local Governance

पंचायती राज दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

धोरैया(बांका)संवाद सूत्र पंचायती राज दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड सभागार धोरैया

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाFri, 25 April 2025 05:29 AM
share Share
Follow Us on
पंचायती राज दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

धोरैया(बांका)संवाद सूत्र पंचायती राज दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड सभागार धोरैया में प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायती राज विभाग के जनप्रतिनिधि, कर्मी तथा पदाधिकारी के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन हुआ।जिसे प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। जानकारी देते हुए अधिसूचित बीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि इनमें प्रधानमंत्री द्वारा पंचायती राज को सशक्त बनाने एवं जनप्रतिनिधियों की भागीदारी एवं जागरूकता पर चर्चा की गई।बीडीओ द्वारा कहा गया कि पंचायती राज व्यवस्था कैसे सुदृढ़ हो, इसके बारे में जनप्रतिनिधियों से सलाह देने का भी अनुरोध किया गया ताकि इस दिशा में पंचायती राज व्यवस्था को और भी सशक्त बनाया जा सके .वहीं इस मौके पर धोरैया प्रखंड के करीब 700 नए लाभूकों का आर्डर सीट तैयार करते हुए उन्हें प्रथम किस्त की राशि भेजने की कवायद भी की गई। बीडीओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 700 नए लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि भेजी जाएगी। वहीं वित्तीय वर्ष 24-25 के तहत द्वितीय किस्त के लगभग 500 एवं तृतीय किस्त के लगभग 100 लाभुकों के भुगतान की प्रक्रिया भी प्रारंभ की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।