युवक का शव के घर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम
फॉलोअपफॉलोअप अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के किसनपुर गांव के युवक राहुल कुमार की सड़क दुर्घटना में

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के किसनपुर गांव के युवक राहुल कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। पोस्टमार्टम करवा कर शव के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। युवक का शव घर आने की सूचना मिलने पर पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी, उप मुखिया सुनील कुमार, पैक्स अध्यक्ष सुनील यादव, समाजसेवी जयराम यादव समेत बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंचे तथा मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। मृतक की मां पूनम देवी, उसके भाई बहन एवं घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे रिश्तेदार शव से लिपट कर दहाड़ें मार कर रो रहे थे। उनके करुण क्रंदन को सुनकर गांव के सभी लोगों की आंखें भर आईं। ग्रामीणों ने बताया कि राहुल एक मेधावी छात्र होने के साथ साथ काफी अच्छे स्वभाव का लड़का था। वह सर्वोदय नगर कॉलेज में डिग्री में थर्ड पार्ट का छात्र था। वह पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। मृतक के भाई रंजीत कुमार एवं शिवनंदन कुमार तथा बहनें रिमझिम कुमारी एवं शिवानी कुमारी भी पढ़ाई कर रहे हैं। मृतक के पिता बेचन साह बंगलूरू में प्राइवेट नौकरी करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वह मंगलवार की सुबह घर आने के लिए ट्रेन पकड़ चुके हैं। लेकिन उन्हें अब तक घटना की जानकारी नहीं दी गई है। उनके आने के बाद ही मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मालूम हो कि मंगलवार की देर शाम राहुल अपने दोस्त बेला गांव के श्रवण कुमार के साथ बाइक से अमरपुर बाजार आया था। वहां से लौटने के क्रम में विशंभरचक गांव के समीप सामने से आ रही ऑटो ने उन्हें धक्का मार दिया जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे तथा ऑटो चालक सूरज मंडल भी जख्मी हो गए जबकि ऑटो मालिक शराब के नशे में धुत्त होकर गाड़ी पर बैठा था लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर एंबुलेंस से तीनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉ ज्योति भारती ने राहुल कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। इधर पुलिस ने ऑटो मालिक को हिरासत में ले लिया है। युवक के निधन से पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।