अभियान बसेरा के लाभुकों के अयोग्य ठहराये जाने के मामले की होगी जांच, दोषी अधिकारी नपेंगे: मंत्री
दाखिल-खारिज का निष्पादन गुणवत्तापूर्ण तरीके से करें अधिकारी: ... दाखिल खारिज का निष्पादन गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। अस्वीकृति का कारण स्पष्ट हो। यह भी कहा कि बेगू

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग सह प्रभारी मंत्री संजय सरावगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दाखिल खारिज का निष्पादन गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। अस्वीकृति का कारण स्पष्ट हो। यह भी कहा कि बेगूसराय सदर अंचल के नगर निगम हल्का में वैसे गैरमजरूआ आम, खास भूमि जिसपर लाभुक व परिवादी रैयती होने का दावा करते हैं। रैयती होने से संबंधित कागजात समर्पित करते हैं। उसका कैंप लगाकर आवेदन प्राप्त करते हुए नियमानुसार भूमि से संबंधित दाखिल खारिज का निष्पादन किया जाए। कारगिल विजय भवन में राजस्व संबंधी समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने यह निर्देश दिया। डीएम तुषार सिंगला ने अंचल अधिकारी को 16 से 30 मई तक अंचल कार्यालय में इस तरह के आवेदन प्राप्त करने के लिए कैंप का आयोजन करने का आदेश दिया।
प्रभारी मंत्री ने सभी अंचल अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि एक ही दिन में नोटिस निर्गत कर उसी दिन सुनवाई की तारीख नहीं रखी जाए। साथ ही अभियान बसेरा के क्रम में जिन लाभुकों को अयोग्य ठहराया गया है, उनकी जांच जिला स्तरीय अधिकारी से करवाते हुए संबंधित दोषी कर्मी व पदाधिकारी को चिह्नित करते हुए आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई करें। बैठक में मंत्री ने राजस्व संबंधी विभिन्न बिंदुओं यथा दाखिल खारिज, परिमार्जन प्लस, आधार सीडिंग, अभियान बसेरा 2 आदि की समीक्षा की। दाखिल खारिज की समीक्षा के क्रम में भूमि सुधार उप समाहर्ता मंझौल सह प्रभारी अधिकारी जिला राजस्व शाखा अमित राजन ने बताया कि दाखिल खारिज का निष्पादन प्रतिशत 99 प्रतिशत है। इसमें बेगूसराय जिला राज्य में चौथा स्थान पर है। साथ ही उन्होंने बताया कि परिमार्जन प्लस में बेगूसराय जिला का निष्पादन प्रतिशत 90 प्रतिशत है। इसमें बेगूसराय जिला पांचवें स्थान पर है। उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाइन आधार सीडिंग में बेगूसराय जिला 80 प्रतिशत पार कर चुका है। मंत्री ने राजस्व विभाग से संबंधित अन्य बिंदु जैसे कि सरकारी भूमि का सत्यापन, जमाबंदी में लंबित लगान, भूमि सुधार उप समाहर्ता न्यायालय, ई-मापी इत्यादि का प्रदर्शन में संतोष व्यक्त किया। बैठक में अपर समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।