Elderly Passenger Dies on Maurya Express During Journey सफर के दौरान रेलयात्री की हुई मौत, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsElderly Passenger Dies on Maurya Express During Journey

सफर के दौरान रेलयात्री की हुई मौत

बरौनी में मौर्य एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान 62 वर्षीय गोपाल प्रसाद की मौत हो गई। वह अपने भांजे के साथ यात्रा कर रहे थे, जब उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। जीआरपी ने बताया कि उनकी स्वाभाविक मौत हुई है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 18 March 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
सफर के दौरान रेलयात्री की हुई मौत

बरौनी। मौर्य एक्सप्रेस में सोमवार की शाम सफर के दौरान एक बुजुर्ग रेलयात्री की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 62 वर्षीय धनबाद निवासी गोपाल प्रसाद के रूप में की गई है। जीआरपी इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि मृतक अपने भांजा के साथ मौर्य एक्सप्रेस में सीवान से एसी कोच बी-3 बर्थ 53 पर धनबाद के लिए यात्रा कर रहा था। इसी दौरान समस्तीपुर से ट्रेन खुलने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक उनकी मौत हो गई। ट्रेन के बरौनी जंक्शन पहुंचते ही जीआरपी ने मामले की छानबीन की। जीआरपी ने बताया कि उक्त व्यक्ति की स्वभाविक मौत हुई थी। मृतक के परिजन के आग्रह पर कानूनी कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।