Government Schools Introduce Computer Education for Primary Students in 2025-26 सरकारी विद्यालयों में प्राथमिक स्तर से ही कंप्यूटर की पढ़ाई शुरू , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsGovernment Schools Introduce Computer Education for Primary Students in 2025-26

सरकारी विद्यालयों में प्राथमिक स्तर से ही कंप्यूटर की पढ़ाई शुरू

सरकारी विद्यालयों में प्राथमिक स्तर से कंप्यूटर की पढ़ाई शुरू हो गई है। नए सत्र 2025-26 में कक्षा 6 से 8 के बच्चों को 'मैं और मेरा कम्यूटर' पुस्तक दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने कंप्यूटर की शिक्षा को बेहतर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 16 May 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी विद्यालयों में प्राथमिक स्तर से ही कंप्यूटर की पढ़ाई शुरू

गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। अब सरकारी विद्यालयों में प्राथमिक स्तर से ही कंप्यूटर की पढ़ाई शुरू हो गयी है। नए शौक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को ''मैं और मेरा कम्यूटर'' पुस्तक उपलब्ध कराई गई है। निःशुल्क मिलने वाली बुकसेट के साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से कम्प्यूटर की पुस्तक भी दी गयी है। नए सत्र आरम्भ के दौरान ही नई बुकसेट बच्चों को मिल जाने से वे अच्छा महसूस कर रहे हैं। वहीं, कम्प्यूटर की पढ़ाई होने को लेकर बच्चों में काफी उत्साह है। इस बार नए सत्र से एनसीईआरटी पैटर्न आधारित पुस्तकें लागू की गई हैं।

कम्यूटर की पढ़ाई बच्चों के बीच बेहतर होने को लेकर शिक्षा विभाग भी तैयारी में जुट गया है। अप्रैल माह में मध्य स्तर के स्कूलों से नामित एक-एक शिक्षकों को कम्प्यूटर शिक्षक के रूप में चिह्नित किया गया था। मई माह के प्रथम सप्ताह से नामित शिक्षकों को क्रमिक रूप से पांच दिवसीय आवासीय कम्प्यूटर शिक्षण प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी कम्प्यूटर की आधारभूत जानकारी उपलब्ध कराई जाए। सरकार भवन, बेंच-डेस्क, रंग-रोगन, गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन समेत छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास को लेकर बेहतर पहल कर रही है। स्कूलों में बच्चों को अब कम्प्यूटर सेट मिलने का बेसब्री से इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।