सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से नौनिहालों को बचाना जरूरी: डीआरएम
गढ़हरा में ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट गाइड जिला संघ की पांच दिवसीय चतुर्थ जिला रैली का समापन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। डीआरएम विवेक भूषण सूद ने कार्यक्रम में भाग लिया और स्काउट-गाइड के...

गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट गाइड जिला संघ गढ़हरा का पांच दिवसीय चतुर्थ जिला रैली समापन के पूर्व संध्या पर रविवार की शाम भव्य शिवरागिनी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद अपने समस्त मंडलीय अधिकारियों के साथ शिरकत किया। अतिथियों का स्वागत जिला आयुक्त स्काउट डॉ कमल कुमार भगत, जिला सचिव जीवानंद मिश्र व अन्य स्काउट लीडरों ने किया। अधिकारियों की टीम का नन्हे नन्हे कव- बुलबुल ने अनोखे अंदाज में स्वागत किया। अधिकारियों की टीम ने स्काउट के जनक लार्ड वेडेल पावेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद मंडल अधिकारियों में आलोक आर्या, रविन्द्र कुमार, विकास चंद्र दत्ता, कुणाल कुमार, रितेश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। महेश दास ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जिला आयुक्त स्काउट डॉ कमल कुमार भगत ने पांच दिवसीय कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मंच संचालन विपिन पाण्डेय ने किया। अधिकरियों को अंगवस्त्र स्कार्फ व रैली मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए डीआरएम विवेक भूषण सूद ने कहा कि हमारे नौनिहाल सोशल मीडिया की चपेट में आ रहे हैं। इससे उनकी बुद्धि क्षीण हो रही है। उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इससे बचने व बचाने के लिए स्काउट-गाइड अभियान चलाकर सार्थक पहल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रैली में उन्हें हुनरमंद बनाया जाता है। इस गुण को अपने जीवन में ढालने, उपयोग करने का प्रयास निश्चित रूप से करना चाहिए। मौके पर रेलवे इंटर कालेज गढ़हरा के प्राचार्य एसएस शर्मा, अनिल द्विवेदी, केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा के पुस्तकालयाध्यक्ष जीएस ठाकुर, विद्युत अभियंता संजय यादव, मंडल सिग्नल एंड दूरसंचार अभियन्ता बरौनी कुलदीप कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक राम निरंजन सिंह, कार्य निरीक्षक संजय वर्मा, अविनाश कुमार अमर, सरोज कुमार समेत स्थानीय विभिन्न विभागों के सुपरवाइजर, आरपीएफ, जीआरपी, सीआइबी आदि को अधिकारियों ने रैली मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जीवानंद मिश्र, मनीष कुमार, मनोज कुमार सिंह, विपिन कुमार पाण्डेय, महेश दास, शशिकांत, उदय शंकर, चंद्रमोहन रावत, शंभुनाथ ठाकुर, पूनम तिवारी, रंजीत कुमार, विनय कुमार, अभिनय कुमार, राकेश सक्सेना, संतोष कुमार, राकेश कुमार पंकज, शत्रुघ्न प्रसाद, अमरावती, कविता मल्होत्रा, रेणु सिंह, अंकु कुमारी, सोनी कुमारी, संजय कुमार, प्रांजल कुमार, नागमणि कुमार, चंदन कुमार, मिथिलेश कुमार, मो. महताब, विकास मल्लिक, निक्की कुमारी, विशाल कुमार आदि ने अपने अपने हुनर से भरपूर सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।