सड़कों की देखरेख में लापरवाही से राहगीरों की फजीहत
लीड पेज 4::::::अयोध्या टोल के समीप पावर हाउस रोड की जर्जर हालत। बछवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत अरवा चौक से हादीपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क निर्माण के दो साल बाद ही जर्जर होने लगी है। क्षेत्र...

बछवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत अरवा चौक से हादीपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क निर्माण के दो साल बाद ही जर्जर होने लगी है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यह सड़क पांच वर्षीय अनुरक्षण की अवधि में है। बावजूद इसके संवेदक द्वारा सड़क की मरम्मत करवाने में लापरवाही बरती जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण वर्ष 2023 में कराया गया था। ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल तेघड़ा के अधीन यह सड़क बनवाई गई थी। सड़क निर्माण के शुरुआती समय में ही घटिया निर्माण कार्य की शिकायत को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने काम को रोका भी था किंतु उस वक्त विभागीय अधिकारियों ने प्राक्कलन के अनुरूप सड़क निर्माण कार्य कराए जाने का आश्वासन देकर कार्य पूर्ण करवा लिया था। विकास मिश्र, मृत्युंजय झा, पंकज सिंह, दीपक कुमार, राजीव सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के कुछ दिनों बाद ही सड़क पर बिछाए गए मेटल व चारकोल उखड़ने लगे थे। वर्तमान में यह सड़क अरबा चौक से लेकर मजोसडीह व हादीपुर तक कई जगह खाइयों में तब्दील है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान कार्यस्थल पर ना ही पूरी जानकारी के साथ बोर्ड होता है और ना स्टीमेट और निर्माण कंपनी का इंजीनियर रहते हैं। ग्रामीण जब गुणवत्तापूर्ण निर्माण की मांग रखते हैं, तो तेघड़ा डिवीजन के अधिकारी कार्यस्थल पर पहुंचकर ग्रामीण को ही संवेदक के पक्ष में हड़काते हैं। घटिया निर्माण की वजह से 2 साल में ही यह सड़क टूटने लगी है। ग्रामीणों ने कहा कि 5 वर्षीय अनुरक्षण अवधि में यह सड़क रहने के बावजूद संवेदक अब तक एक बार भी सड़क की मरम्मत नहीं कराई है। इधर, बछवाड़ा रेलवे गुमटी से मरांची गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क भी बनने के 2 साल बाद ही पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। सुरो - राजापुर व अहियापुर- फाटक चौक तक बनी सड़क भी टूटने लगी है। इधर, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क फेज- 2 और फेज- 3 से कार्य शुरू कराया गया है। रानी-कादराबाद सड़क में घटिया निर्माण का मामला जब रानी के लोगों ने उठाया तो गुणवत्ता सही करने के बजाय महीनों से निर्माण कार्य ठप रखा गया है । वही हाल इसी योजना से समसा-झमटिया रोड का है। धूल उड़ने से आस पास के लोगों का जीना मुहाल है। ग्रामीणों ने कई बार विरोध में धरना- प्रदर्शन किया किंतु तेघड़ा डिवीजन के अधिकारी और संवेदक की मिलीभगत अनुरक्षण अवधि वाली सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही है,वहीं निर्माणाधीन सड़क में धांधली बरती जा रही है। सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय ने बताया कि सड़क निर्माण में संवेदक व विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से लापरवाही बरती जा रही है। इस मामले की शिकायत केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से करेंगे। पावर हाउस लिंक रोड एक दशक से जर्जर बछवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय से विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय बछवाड़ा होते हुए रानी समसा सड़क को जोड़ने वाली लिंक रोड की हालत पिछले करीब 10 वर्षों से जर्जर बनी हुई है। करीब एक किलोमीटर लंबी यह सड़क जगह-जगह खाइयों में तब्दील हो चुकी है। इस सड़क से गुजरने के दौरान राहगीरों को अक्सर दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीण अजीत कुमार राय, राज किशोर राय, संतोष राय, अमित कुमार, संजीत राय आदि ने बताया कि करीब 10 साल पूर्व तत्कालीन विधायक की निधि से इस सड़क का कालीकरण करवाया गया था। सड़क निर्माण के दो-तीन माह बाद ही यह सड़क टूटने लगी थी। 5 वर्षीय अनुरक्षण अवधि के दौरान संवेदक द्वारा उस वक्त सड़क मरम्मती के नाम पर सड़क के गड्ढे में मिट्टी व ईंट के टुकड़े डालकर महज खानापूरी ही की गई थी। अनुरक्षण अवधि खत्म होने के बाद सड़क के गड्ढे दिन-ब-दिन बढ़ते गए और वर्तमान में इस सड़क की हालत काफी खराब हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क मंसूरचक व बछवाड़ा प्रखंड के दर्जनों गांवों के लोगों के लिए विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय, बछवाड़ा बाजार, प्रखंड कार्यालय व एनएच-28 तक जाने- आने का एकमात्र लिंक रोड है। ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे गुमटी संख्या- 22 बी अधिक देर तक बंद रहने पर साइकिल मोटरसाइकिल पर सवार कामकाजी लोग, स्कूल की बसें, एम्बुलेंस व अन्य आपातकालीन वाहन इसी लिंक रोड से गुजरती हैं। सड़क की जर्जरता के कारण इस होकर गुजरने वाली स्कूल बस व अन्य वाहनों के पलटने का खतरा मंडरा रहा है। कई बार सामानों से भरे पिकअप वैन व टेलर सड़क की खाइयों में पड़कर सड़क किनारे गड्ढे में पलट चुके हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क की कायाकल्प करवाने की मांग स्थानीय सांसद व विधायक से करते-करते वे थक चुके हैं किंतु हालात जस की तस बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।