राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता
बीहट में हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड की बरौनी इकाई ने राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत डीएवी पब्लिक स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। कक्षा एक से नौ तक के बच्चों को पुरस्कृत किया...

बीहट। हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड की बरौनी इकाई में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत हो रहे विविध कार्यक्रमों के अंतर्गत शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूल के कक्षा एक से लेकर 9 तक सफल बच्चों को हर्ल प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत भी किया गया। बच्चों को सुरक्षा को लेकर जरूरी टिप्स भी दिये गये। हर्ल के अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा को लेकर सजग व सतर्क रहकर दुर्घटना को काफी हद तक टाला जा सकता है। मौके पर परियोजना प्रमुख संजय कुमार गुप्ता, प्राचार्य सर्वेश्वर भुजबल, हर्ल के कारखाना प्रबंधक मनीष कुमार, अग्नि एवं सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक संदीप शर्मा, उपप्रबंधक राजीव रंजन समेत अन्य मौजूद थे। (नि.सं.)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।