खुशू व खोजू के साथ नूरानी माहौल में अदा की गई तीसरे जुमे की नमाज
खोदावंदपुर। निज प्रतिनिधि .... नुरूल्लाहपुर, सागी, बाड़ा, तेतराही, मालपुर, सिरसी, बरियारपुर पश्चिमी, फफौत, मिर्जापुर, खोदावंदपुर, मेघौ
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 21 March 2025 08:16 PM

खोदावंदपुर। निज प्रतिनिधि रमजानुलमुबारक के तीसरे जुमे के अवसर पर रोजेदारों ने खुशू व खोजू के साथ दो रिकअत नमाज अदा की। इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के नुरूल्लाहपुर, सागी, बाड़ा, तेतराही, मालपुर, सिरसी, बरियारपुर पश्चिमी, फफौत, मिर्जापुर, खोदावंदपुर, मेघौल, सिरसी सहित अन्य गांव की मस्जिदों मेंं काफी भीङ देखी गई। नमाज के बाद खैर व बरकत, मगफेरत और हिदायत के साथ शांति और सदभाव के लिए रोज़ेदारों ने दुआ की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।