जख्मी व्यक्ति की इलाज के क्रम में मौत
मंझौल। एक संवाददाता... मंझौल में शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया। थानाध्यक्ष र

मंझौल। एक संवाददाता मंझौल-गढ़पुरा पथ पर महुआ मोड़ के पास गुरुवार की रात में पुलिस ने सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी एक व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह में एसआई रघुनाथ पांडेय एवं अन्य पुलिस अधिकारी के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल में शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि किसी राहगीर के द्वारा गुरुवार की शाम में मंझौल-गढ़पुरा पथ पर महुआ मोड़ के पास सड़क पर दुर्घटना में जख्मी एक व्यक्ति की सूचना दी गई थी। जख्मी को तत्काल उठाकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल भेजा गया था। इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। काफी प्रयास के बावजूद शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। घटनास्थल पर एवं मृतक के पास छानबीन की गई, लेकिन कोई भी कागजात बरामद नहीं हुआ। इस कारण से पुलिस को शव की शिनाख्त में देर लग रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।