बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन गंभीर रूप से जख्मी
छौड़ाही में मंगलवार को बखड्डा-प्रखंड मुख्यालय पथ पर दो बाईक की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर किया...

छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बखड्डा-प्रखंड मुख्यालय पथ पर मंगलवार को दो बाईक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित घायलों की पहचान सावंत पंचायत के मटिहानी निवासी मोहन चौरसिया के पुत्र धर्मवीर कुमार उर्फ कुंदन,व ऐजनी निवासी बौएलाल राउत के पुत्र अर्जुन कुमार व उसकी पत्नी मोना कुमारी के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को जख्मी हालत में पीएचसी में भर्ती कराया। सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर, पुअनि संजीत शर्मा, प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार, पूर्व प्रमुख सतीश कुमार, समाजसेवी प्रणव कुमार, मुखिया पंकज दास, मो.शादाब आजमी आदि पीएचसी पहुंचें। इस क्रम में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया है। बाइक दुर्घटना में धर्मवीर कुमार उर्फ कुंदन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त दोनों बाइक को अपने कब्जे में ले लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।