गेहूं व मक्का की फसल को हुई व्यापक क्षति
बछवाड़ा में 10 अप्रैल को आए आंधी-पानी ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। सैकड़ों हेक्टेयर में मक्का की फसल तैयार होने से पहले ही गिर गई। किसानों का कहना है कि लगभग 40% फसल बर्बाद हो चुकी है...

बछवाड़ा, निज संवाददाता। विगत 10 अप्रैल को किसानों के लिए आफत बनकर आई आंधी-पानी से फसलों की व्यापक क्षति हुई है। बारिश के साथ तेज हवा के झोंके में सैकड़ों हेक्टेयर खेतों में लगी मक्का की फसल तैयार होने के पूर्व ही खेतों में गिरकर बर्बाद हो चुकी है। चमथा- एक, चमथा- दो, चमथा- तीन, झमटिया दियारा, रानी- एक आदि इलाके में मक्का की फसल को भारी क्षति पहुंची है। झमटिया के रामवरण राय, नरेश चौधरी, टिंकू कुमार, रंजीत कुंवर, रविंद्र राय आदि किसानों ने बताया कि आफत बनकर आई आंधी पानी में करीब 40% फसल बर्बाद हो चुकी है। किसानों ने कहा कि अब तक कृषि विभाग के कोई कर्मी फसलों की हुई क्षति का आकलन करने भी नहीं पहुंचे हैं। किसानों ने दियारे व भीठ इलाके में आंधी पानी से फसलों की हुई क्षति का मुआवजा दिलवाने की मांग जिला कृषि अधिकारी से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।