Successful Completion of 4th District Rally by East Central Railway Scout-Guide प्रमाणपत्र पाकर गदगद दिखे स्काउट-गाइड रैली में शामिल प्रतिभागी , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsSuccessful Completion of 4th District Rally by East Central Railway Scout-Guide

प्रमाणपत्र पाकर गदगद दिखे स्काउट-गाइड रैली में शामिल प्रतिभागी

ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट-गाइड जिला संघ गढ़हरा की पांच दिवसीय चतुर्थ जिला रैली सोमवार को सम्पन्न हुई। इस रैली में दो सौ बच्चों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों को हुनर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 1 April 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
प्रमाणपत्र पाकर गदगद दिखे स्काउट-गाइड रैली में शामिल प्रतिभागी

गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट-गाइड जिला संघ गढ़हरा की पांच दिवसीय चतुर्थ जिला रैली सोमवार की शाम हर्षोल्लास के माहौल में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के अंत में स्काउट जिला रैली में भाग लेने वाले दो सौ प्रतिभागी बच्चों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रमाणपत्र पाकर प्रतिभागी गदगद दिखे। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सह जिला आयुक्त स्काउट सोनपुर दिलीप पासवान, जिला आयुक्त स्काउट डॉ. कमल कुमार भगत ने प्रतिभागियों को ईमानदारी पूर्वक नेक कार्य करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि स्काउट-गाइड सेवा भाव से राष्ट्रधर्म का निर्वहन करता है। जिला सचिव जीवानंद मिश्र ने कहा कि 27 से 31 मार्च तक चतुर्थ जिला रैली में सभी ने जीवन उपयोगी हुनर का ज्ञान प्राप्त किया है। सहायक जिला सचिव महेश दास, शशिकांत, सीटीसी स्काउट विपिन कुमार पाण्डेय, पूनम तिवारी ने कहा कि रैली में बच्चों को हुनरमंद बनाया जाता है। इस गुण को अपने जीवन में ढालने, उपयोग करने का प्रयास निश्चित रूप से करना चाहिए। इससे आपका स्किल डेवलप होगा। समाज सेवा, राष्ट्रसेवा व टीम भावना से किये गए कार्यों से आपकी पहचान बनेगी। मौके पर प्रशिक्षण कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डीओसी मनीष कुमार, अमरावती, एडीसी मनोज कुमार सिंह, ट्रेनिंग काउंसलर उदय शंकर, मुन्नी कुमारी, शंभु नाथ ठाकुर, स्काउट मास्टर चंद्रमोहन रावत, कविता मल्होत्रा, रंजीत कुमार, विनय कुमार, अभिनय कुमार, राकेश सक्सेना, संतोष कुमार, पंकज कुमार राकेश, शत्रुघ्न प्रसाद, आभा सिंह, रेणु सिंह, अंकु कुमारी, सोनी कुमारी, संजय कुमार, प्रांजल कुमार, नागमणि कुमार, चंदन कुमार, मिथिलेश कुमार, मो महताब, विकास मल्लिक, निक्की कुमारी, विशाल कुमार आदि ने भरपूर सहयोग किया। 27 से 31 मार्च तक चली रैली में कव -बुलबुल, स्काउट-गाइड, रोवर- रेंजर को गेट मेकिंग, टावर, हैंडी क्राफ्ट, प्राथमिक उपचार, बुल बुल ट्री, जंगल डांस, टेंट पिचिंग, रंगोली, एककबना, मार्च पास्ट, कलर पार्टी आदि का हुनर सिखाया गया। अंत में सामूहिक राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।