प्रथम पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
तेघड़ा में दिवंगत भाकपा नेता प्रदीप राय की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यकर्ताओं ने उनके आवास और भाकपा कार्यालय में फूल माला चढ़ाई। किसान नेता दिनेश सिंह ने कहा कि प्रदीप राय के...

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। दिवंगत भाकपा नेता प्रदीप राय की प्रथम पुण्यतिथि पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गौड़ा दो पंचायत के मुसहरी स्थित उनके आवास और भाकपा कार्यालय रामेश्वर भवन में कार्यकर्ताओं ने फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। मुसहरी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में किसान नेता दिनेश सिंह ने कहा कि प्रदीप राय के जाने से मुसहरी के गरीब और असाहय लोग अभिभावक विहीन हो गए। मौके पर पूर्व उप मुखिया गिरीश कुमार राय ने कहा कि प्रदीप राय सभी लोगों को एक सूत्र में बांधकर रखते थे। प्रत्येक लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे। मौके पर एटक नेता जुलुम सिंह, जदयू के श्यामनंदन राय, रविन्द्र कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।