आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में उमड़ी लोगों की भीड़, 749 आवेदन
फोटो-21, नगर निगम के वार्ड-छह में शनिवार को आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में मौजूद मुख्य पार्षद पिंकी देवी, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार सिंह व अन्य।

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। विभागीय निदेश के आलोक में शनिवार को नगर निगम के वार्ड-छह में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए आम नागरिकों से उनका मंतव्य प्राप्त करना है। कार्यक्रम में नागरिक सुविधाओं जैसे - आवास, पथ नाला, पार्क, स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन एवं उन्नयन के लिए आमजनों से उनकी समस्याओं को सुनना। उसके बाद आवेदन प्राप्त कर निराकरण कराया जाना है। कार्यक्रम में आमजनों के द्वारा 1591 समस्याओं से संबंधित कुल 749 आवेदन प्राप्त हुए। जिसका निराकरण नगर निगम के द्वारा संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर कराया जायेगा। कार्यक्रम में मटिहानी विधायक-सह-सचेतक, सत्तारूढ़ दल राजकुमार सिंह, मुख्य पार्षद पिंकी देवी, नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद संजय कुमार, वार्ड संख्या-छह के पार्षद सुधीर कुमार, नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी सूरज कुमार, सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक अजीत कुमार गोंड, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता सहित अन्य नगर निगम कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।