सड़क दुर्घटनाओं में छह महिला सहित 10 लोग घायल
परिजनों ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर कराया इलाज परिजनों ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर कराया इलाज

परिजनों ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर कराया इलाज (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में छह महिला सहित 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय स्तर पर उपचार कराया गया। लेकिन, स्वास्थ्य लाभ नहीं मिलने पर उनके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी में भर्ती कर इलाज किया गया। घायलों में भभुआ के गउवां निवासी शुभम कुमार, चैनपुर थाना क्षेत्र के तिवई निवासी कमलेश सिंह, भभुआ थाना क्षेत्र के दुमदुम के शिवानंद कुमार, दुर्गावती के कुल्हड़िया निवासी प्रदीप कुमार, मोहनियां थाना क्षेत्र के बढ़ुपर की फुलकजारा कुंवर, सेमरिया की शिवानी कुमारी, मुअल कुमारी, रीमा कुमारी, रामपुर प्रखंड के उचिनर की प्रेमशीला कुंवर व भभुआ शहर के वार्ड 13 की अजमेरी खातून शामिल हैं। घायलों का उपचार करने के बाद स्वास्थ्य में सुधार होने पर कुछ घायलों को चिकित्सक ने डिस्चार्ज कर दिया। परिजन उन्हें लेकर घर चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।